रक्तदान, स्वच्छता अभियान और स्वास्थ्य सेवा से जुड़ा रहा आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा छत्तीसगढ़ ने राजधानी रायपुर के मरीन ड्राइव पर सेवा पखवाड़ा के तहत भव्य जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया. मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मखमूर इकबाल खान के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर और कपड़ा वितरण जैसी सामाजिक सेवाएं की गईं. मोदी जी के 75वें जन्मदिन पर प्रतीकात्मक रूप से 75 यूनिट रक्तदान किया गया.
इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा रायपुर जिलाध्यक्ष मो. इरफान शेख की टीम से भी 3 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर सेवा की मिसाल पेश की. कार्यक्रम में सर्व समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए और समाज प्रमुखों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. वहीं प्रधानमंत्री मोदी के जीवन और उपलब्धियों पर आधारित विशाल फोटो प्रदर्शनी भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही. इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और सेवा पखवाड़ा के तहत हो रहे सामाजिक कार्यों के लिए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा को बधाई दी. कार्यक्रम में रायपुर सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सलीम राज (कैबिनेट मंत्री), अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा, नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, अपेक्स बैंक अध्यक्ष श्री केदारनाथ गुप्ता, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश सह प्रभारी श्री आरिफ खान, पूर्व अध्यक्ष श्री शकील अहमद, प्रदेश महामंत्री शाहिद खान, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य नजमा अजीम, पूर्व मदरसा बोर्ड अध्यक्ष मिर्जा एजाज बेग, पूर्व उर्दू अकादमी अध्यक्ष अकरम कुरेशी, पूर्व मदरसा बोर्ड अध्यक्ष यूनुस कुरेशी सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे. इस मौके पर शेख आसिफ, हैरी जोसेफ़ (जिला उपाध्यक्ष), सलीम कुरैशी, अफ़सर ख़ान, तबरेज़ ख़ान, बशीर ख़ान, इस्माइल ख़ान सहित भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे और सेवा कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभाई.
