दर्दनाक सड़क हादसा: बस पलटने से एक महिला की मौत, 5 की हालत गंभीर

जशपुर- जिले के कांसाबेल में आज सुबह बस पलटने से दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. कांसाबेल फरसाबहार मार्ग पर टांगरगांव कृष्णानगर से आगे बरजोर मोड़ के पास एक तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई वही अन्य 5 यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, बस क्रमांक CG 15 एफ 5028 में कुल 23 यात्री सवार थे, जो फरसाबहार से अंबिकापुर जा रही थी. इसी दौरान कांसाबेल फरसाबहार मार्ग पर टांगरगांव कृष्णानगर से आगे बरजोर मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे के बाद यात्रियों में अफरा-तफरा मच गई. हादसे में कुसुमताल निवासी इग्नेशिया मिंज की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं अन्य 5 यात्री घायल हो गए है. मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है. फ़िलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है.
