इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवती के साथ 40 लाख रूपये की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

भिलाई- इंस्टाग्राम से युवती के साथ दोस्ती कर 40 लाख रूपये का ठगी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि शिक्षक नगर दुर्ग निवासी तुषार गोयल को पकड़ा है. यह पूरा मामला छावनी थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी ने युवती से पहले इंस्टाग्राम से दोस्ती किया उसके बाद युवती को भरोसे में लेकर आरोपी युवक ने 18 लाख रूपये का सोने को जवरात को धोखे मे रखकर फायनेंस कराया. पीड़ित से आरोपी ने सोना, चांदी डायमंड व अलग-अलग बैंक में जमा फिक्स डिपॉजिट रकम 26 लाख रूपए को धोखाधड़ी कर निकाल लिया.
इसके अलावा आरोपी तुषार ने दो पहिया वाहन मोबाइल को लेकर ठगी किया. शिकायत के बाद पुलिस ने जांच में पाया कि कार्रवाई से बचने किराया के मकान में रहता था. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि युवती से लिए सोना, चांदी के जेवरात की करीब 18 लाख रूपये की होगी. आरोपी ने पीड़ित की पत्नी,बेटी से अलग-अलग फायनेंस कराया था. आरोपी के पास से पुलिस ने निशानदेही पर करीब 165 ग्राम वजनी सोने-चांदी के आभूषण (कीमत लगभग 18 लाख रुपये) और फायनेंस कराए गए चारों दोपहिया वाहन जब्त किए गए. पुलिस ने आरोपी तुषार गोयल को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.
