सेवा पखवाड़ा शुभारंभ: 125 आवासों की मिली स्वीकृति, विधायक रिकेश ने 38 किरायेदारों को सौंपी चाबी

भिलाई नगर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज जन्मदिवस और “सेवा पखवाड़ा” शुभारंभ के अवसर पर किरायेदार 38 परिवारों को आवास की चाबी सौंपी गई. वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रधानमंत्री आवास योजना ने हर जरूरतमंद को पक्के मकान का सपना पूरा करने की मजबूत नींव दी है.

श्री सेन ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के शुभारंभ पर क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में लॉटरी पद्धति से पात्र लाभार्थियों को आवास वितरित किए जा रहे हैं. आज आंबेडकर भवन, बैकुंठधाम में मोदी के जन्म दिवस पर प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 की चाबियां 38 पात्र लाभार्थियों को सौंपी गई है. बीएलसी जी घटक के 125 आवासों के लिए आज ही स्वीकृति प्रदान की गई है। कार्यक्रम में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सफाई गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है.
