सरकारी अस्पताल में नवजात बच्ची का फर्जी गोद लेने का मामला, स्टाफ नर्स समेत गोद लेने वाले दंपत्ति गिरफ्तार

जशपुर- जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पत्थलगांव के शासकीय अस्पताल में ड्यूटी कर रही नर्स ने एक नवजात बच्ची को उसके माता-पिता से इलाज के बहाने ले जाकर अवैध रूप से एक दंपत्ति को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार, अस्पताल में नर्स ने माता-पिता से नवजात बच्ची को इलाज के बहाने लिया और फर्जी दस्तखत करवाकर बच्ची को दंपत्ति को दे दिया.
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में आरोपियों के खिलाफ जे जे एक्ट की धारा 80 और 81 के तहत अपराध दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश और एसडीओपी धुर्वेश जायसवाल के नेतृत्व में टीम ने जांच शुरू की। जब पुलिस ने कोरबा के दंपत्ति से बच्ची गोद लेने के वैध दस्तावेज मांगे तो वे कुछ भी पेश नहीं कर सके। सबूत मिलने पर पुलिस ने नर्स अनुपमा टोप्पो, दंपत्ति निशिकांत और सुमन वानी मिंज तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि पत्थलगांव के शासकीय अस्पताल से नर्स ने माता-पिता को धोखे में रखकर नवजात बच्ची को एक दंपत्ति को दे दिया गया है. नवजात बच्ची के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपिया नर्स और नवजात बच्ची को अपने पास रखने वाले दंपत्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है. नवजात बच्ची को बरामद कर चाइल्ड हेल्थ और वेलनेस सेंटर में सुरक्षित रखा गया है.
गिरफ्तार आरोपी
1-अनुपमा टोप्पो, 33 वर्ष, ग्राम गिरांग, थाना सिटी कोतवाली, जशपुर (छ.ग.)
2-निशिकांत मिंज, 43 वर्ष, बलगी रोड, लाटा, थाना दर्री, कोरबा (छ.ग.)
3-सुमन वानी मिंज, 43 वर्ष, बलगी रोड, लाटा, थाना दर्री, कोरबा (छ.ग.)
