UP के जौनपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: कांकेर और राजनांदगांव के 4 श्रद्धालुओं की मौत, CM साय ने जताया दुःख

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. यहां श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या से वाराणसी जा रही तेज रफ्तार टूरिस्ट बस ओवरटेक करते समय ट्रेलर से टकरा गई. हादसे में बस सवार चार लोगों की मौत हुई है. जबकि, 9 लोग घायल हैं. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है.
श्रद्धालुओं की मौत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जताया दु:ख
कांकेर और राजनांदगांव के 4 श्रद्धालुओं की मौत पर CM साय ने दुःख जताया है, X पोस्ट में सीएम साय ने कहा कि वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर हुई बस दुर्घटना में कांकेर और राजनांदगांव जिले के चार श्रद्धालुओं के असमय निधन व छह के गंभीर रूप से घायल होने का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ. प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को यह अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ. संबंधित जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहयोग, घायलों का समुचित इलाज और मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
https://x.com/vishnudsai/status/1967503829861331407
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर में वाराणसी लखनऊ नेशनल हाइवे पर सोमवार की सुबह करीब चार बजे हुआ है. छत्तीसगढ़ से अयोध्या और वाराणसी दर्शन करने के लिए कुल 50 लोग टूरिस्ट बस से यूपी आए थे. अयोध्या श्री राम मंदिर से दर्शन करने के बाद सभी लोग श्रीकाशी विश्वनाथ जी का दर्शन करने के लिए वाराणसी जा रहे थे. सामने से जा रहे ट्रेलर को ओवरटेक करते समय हादसा हो गया.
जौनपुर में सीहीपुर के पास पहुंचते ही बस चालक ने सामने से वाराणसी की तरफ जा रहे ट्रेलर को ओवरटेक करके आगे निकलने की कोशिश की. बस और ट्रेलर दोनों की स्पीड ज्यादा थी. इसी बीच बस चालक अपना नियंत्रण खो बैठा जिससे ट्रेलर में बस जा भिड़ी. टक्कर इतनी तेज थी की बस में चीख पुकार मच गई. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बस से बाहर निकाला गया. एम्बुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया.
हादसे में 4 की मौत 9 घायल
अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने चार लोगों को तत्काल मृत घोषित कर दिया. जबकि बाकी नौ घायलों का इलाज जारी है. जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ और एएसपी आयुष श्रीवास्तव ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की.
