10 लाख की लूट का पर्दाफाश: मास्टर माइंड नाबालिग समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा- जांजगीर कोतवाली थाना क्षेत्र के नैला चौकी क्षेत्र में व्यापारी से 10 लाख की लूट का पुलिस ने खुलासा किया है. घटना को अंजाम देने वाला व्यापारी के दुकान में काम करने वाला नाबालिग कर्मचारी ही निकला, जिसने अपने दो साथियों के साथ योजनाबद्ध तरीके से लूट को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के साथ लूट की रकम, मोटरसाइकिल और हथियार बरामद किए है.
पुलिस के मुताबिक, जांजगीर कोतवाली थाना क्षेत्र के नैला मे गणेश विसर्जन की रात 6 सितंबर की रात जब नगर के लोग गणेश विसर्जन में जुटे थे. इसी बीच अपनी दुकान बंद कर थैला मे कलेक्शन की राशि लेकर अपने घर जा रहे खाद व्यापारी अरुण अग्रवाल के सामने दो नकाबपोश युवक सामने आए और स्कूटी मे सवार अरुण अग्रवाल को हथियार दिखाकर धक्का देते हुए रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया. इस लूट कर मास्टरमाइंड व्यापारी के दुकान मे काम करने वाला नाबालिग युवक है, जो ‘किंग ऑफ नैला’ नाम से इंस्टाग्राम का मेंबर था.
घटना की सूचना के बाद मौके के पहुंची पुलिस, डॉग स्क्वाड ने मौके का परीक्षण किया. इस मामले को सुलझाने मे जिले के अलग-अलग थाना से 40 पुलिस अधिकारी और जवानों को शामिल किया गया था. और मामले का एक सप्ताह के अंदर खुलासा कर दिया.
मामले को सुलझाने के बाद पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने प्रेसवार्ता में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस लूट का मुख्य आरोपी नाबालिग है, जो व्यापारी अरुण अग्रवाल की दुकान में काम करता था. घटना के सप्ताह भर पहले अपने साथी विक्की पंडित और मुकेश सूर्यवंशी को जानकारी दी थी, और दुकान जाना बंद कर दिया था. 6 सितम्बर को जब दुकान के कर्मचारी गणेश विसर्जन के लिए छुट्टी पर थे, तब अरुण अग्रवाल ने फोन करके उस नाबालिग़ युवक को काम के लिए बुलाया था. दिन भर काम करने के बाद नाबालिग ने रात में अपने दोस्तों को इंस्टाग्राम ग्राम के माध्यम से अंगूठा का सिग्नल भेज कर सेठ के अकेले घर जाने की सूचना दी, जिसके बाद दोनों युवकों ने अरुण अग्रवाल के घर ने कुछ दूर पहले अँधेरे मे खड़े होकर इंतजार करने लगे और जैसे ही स्कूटी मे सवार अरुण अग्रवाल सुनसान गली में घुसे, तब दोनों आरोपी अपने मुंह मे गमछा बाँध कर चाकू दिखाया और स्कूटी से गिरा कर रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.
एसपी विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन व एएसपी उमेश कुमार कश्यप के नेतृत्व में गठित टीमों ने साइबर जांच व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुकेश सूर्यवंशी (19), नितेश पंडित उर्फ विक्की (21) व एक विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर 10 लाख 44 हजार रुपये नगद, मोटरसाइकिल व हथियार बरामद किए.
