जादुई कलश के नाम पर ठगी का खेल बेनक़ाब: 4 ठग गिरफ्तार, 2 आरोपी फरार, तलाश जारी

पत्थलगांव- जादुई कलश को विदेश में बेचकर भारी मुनाफा कमाई का झांसा देकर 1 करोड़ 90 लाख रुपये की ठगी करने का मामला उजागर हुआ है. इस मामले में जशपुर पुलिस ने चार शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. मामले 2 आरोपी फरार है. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. आरोपीयों ने फर्जी आर.पी. ग्रुप कंपनी बनाकर सदस्यता व प्रोसेसिंग फीस के नाम पर वसूली की. थाना पत्थलगांव में आरोपियों के विरुद्ध भा.द.सं. की धारा 420, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है.
SSP जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि “पुलिस ने पत्थलगांव में दर्ज ठगी प्रकरण का खुलासा कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने हजारों ग्रामीणों को कलश के नाम पर ठगा है. दो आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है. रकम और बढ़ सकती है, जांच चल रही है.”
गिरफ्तार आरोपी
01.राजेंद कुमार दिव्य (46 वर्ष) निवासी – ग्राम जोरहा डबरी, थाना हरदी बाजार, जिला कोरबा (छ.ग) वर्तमान निवास – अटल आवास, कबीर नगर, रायपुर (छ.ग)
02.तुरेंद्र कुमार दिव्य उर्फ मनीष कुमार दिव्य (38 वर्ष)
निवासी – ग्राम जोरहा डबरी, थाना हरदी बाजार, जिला कोरबा (छ.ग) वर्तमान निवास – भदरापारा, बालको नगर, कोरबा (छ.ग)
03.प्रकाश चन्द्र धृतलहरे (40 वर्ष) निवासी – ग्राम गोढ़ीकला, थाना पत्थलगांव, जिला जशपुर (छ.ग)
04.उपेन्द्र कुमार सारथी (56 वर्ष) निवासी – ग्राम लीचीरमा, थाना सीतापुर, जिला सरगुजा (छ.ग)
