
3 लैपटाप, 11 मोबाईल, वाईफाई राउटर और बैंक खाते जब्त
भिलाई : ऑनलाइन सट्टे के कारोबार पर दुर्ग पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. दुर्ग पुलिस एक के बाद एक ब्रांच का खुलासा कर रही है. दुर्ग पुलिस टीम ने मध्यप्रदेश के बालाघाट में महादेव ऐप से आनलाईन बेटिंग करवा रहे 7 आरोपियों को धरदबोचा है. बीती रात हुई इस कार्रवाई में एक किराये के मकान में आनलाईन बेटिंग ब्रांच संचालित कर रहे इन आरोपियों में 5 बालाघाट और 2 भिलाई निवासी हैं.
जानकारी देते हुए एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि आरोपियों की लोकेशन ट्रैक करने पर उनकी लोकेशन मध्यप्रदेश में मिली. दुर्ग की पुलिस टीम संबंधित क्षेत्र में भेजी गयी और वहां बालाघाट पुलिस के सहयोग से टीम ने दबिश देकर 7 लोगों को रंगे हाथ पकड़ा है.
आरोपियों के पास से 3 लेपटाप, 11 मोबाईल, एक वाई फाई राउटर और अनेक बैंक खाते का रिकार्ड, बही खाता जब्त हुआ है. आरोपी महादेव बुक की ब्रांच संचालित कर रहे थे. इस ठिकाने से हर दिन लाखों की आनलाइन बेटिंग करवाई जा रही थी. पकड़े गए आरोपियों में कपिल बिसेन, आशीष मेश्राम, नरेंद्र सहारे, ललित पटले, हर्ष सोनी ये सभी बालाघाट के रहने वाले हैं तथा विक्की गुप्ता पांच रास्ता सुपेला भिलाई तथा अंकित मेश्राम भिलाई के रहने वाले हैं. इन सभी को गिरफ्तार किया गया है.