
भिलाई : छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग के छापे की खबर सामने आ रही है. छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर सहित दुर्ग भिलाई व अन्य जिलों में आईटी की टीम ने आज सुबह एक साथ दबिश दी है. अलग अलग टीम में आयकर विभाग मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के 100 से ज्यादा अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा यह कार्रवाई करने की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है आईटी की टीम बड़ा खुलासा कर सकती है.
मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग ने राजधानी रायपुर, दुर्ग सहित अन्य जिलों में ट्रांसपोर्ट व रियल स्टेट से जुड़े काराबारियों के यहां दबिश दी है. आयकर विभाग ने बिल्डर्स, ट्रासपोर्टर्स समेत सप्लायर के ठिकानों पर दबिश दी है. रायपुर में आरके रोडवेज, स्वास्तिक ग्रुप सिंघानिया बिल्डर्स रोजवे रिसोर्ट और दुर्ग भिलाई में महावीर कॉलोनी निवासी रियल एस्टेट कारोबारी कमलेश वैद्य के ठिकानों पर दबिश दे टीम जांच कर रही है.
आयकर विभाग मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के 50 से ज्यादा अधिकारी और लगभग 70 सुरक्षा कर्मियों ने 20 से ज्यादा ठिकातों पर एक साथ दबिश दे जांच शुरू कर दी है. सुबह इन रियल एस्टेट कारोबारियों के ऑफिस एवं निवास स्थान पर आईटी की टीम के द्वारा दबिश दी गई है. टीम के द्वारा सभी ठिकानों में दस्तावेजों की जांच की जा रही है दोपहर तक बड़ी जानकारी सामने आने की संभावना व्यक्त की जा रही है. हालांकि अभी यह जानकारी नहीं आई है कि इन पर कितने टैक्स चोरी का आरोप है.