आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 10वीं के छात्र की मौत

रायपुर- स्कूल से घर लौट रहे 10वीं कक्षा के एक छात्र की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. यह घटना राजेंद्र नगर थाना इलाके की है. मिली जानकारी के अनुसार, मृतक छात्र की पहचान प्रभात साहू (16 वर्ष) के रूप में हुई है, जो St. Xavier’s स्कूल में कक्षा 10वीं का छात्र था.

प्रभात आज दोपहर स्कूल से घर लौट रहा था. इसी दौरान अचानक मौसम खराब हुआ और तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने से छात्र प्रभात इसकी चपेट में आ गया और मौके पर ही गिर पड़ा. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. छात्र को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
