खाने को लेकर विवाद: नशेड़ी युवक ने गैंस सिलेंडर से कर दिया हत्या, आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग- जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार रात मामूली विवाद पर एक नशेड़ी युवक ने दूसरे युवक की गैस सिलेंडर से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी युवक को घेराबंदी कर पकड़ा.

मिली जानकारी के मुताबिक, घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के कचहरी वार्ड में शनिवार की रात लगभग 9:30 बजे की है. एक फास्ट फूड सेंटर में खाने को लेकर दो युवको के बीच कहासूनी होने लगी. विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हत्या तक पहुंच गया. आरोपी ने गैस सिलेंडर को उठाकर शंभू के सिर पर जोरदार हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. बताया जा रहा है कि भूपेंद्र नशे के आदी है और उनके हरकतों से मोहल्ले वाले पहले से ही परेशान हैं. बहरहाल, कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.
