शिक्षक दिवस पर बच्चों को मिला तोहफा, समाजसेवी चंद्रकला ने अपनी सास स्व.इन्दरबती की स्मृति में कॉपी-पेन वितरित किया

रिसाली- शिक्षक दिवस के अवसर पर समाजसेवी चंद्रकला तारम ने अपनी सास स्व.इन्दरबती तारम की स्मृति में मरोदा सेक्टर में बच्चों को कॉपी-पेन का वितरण किया. चंद्रकला तारम ने कहा हमारे पूरखे माता-पिता प्रकृति, सामाजिक जीवन के असली गूरू हैं.

विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र परगनिया ने कहा हर इंसान के जीवन में गुरु का महत्वपूर्ण स्थान है. बच्चों से कहा सफल जीवन के लिए गुरुजनों की बातों को आत्मसात करना जरूरी है. पल्लवी ठाकुर ने कहा कि शिक्षक दिवस हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है, जो भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. चंद्रिका रावत ने कहा आज अपने गुरुजनों को प्रणाम व आभार व्यक्त करने का दिन है. साथ ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं.

पार्षद चंद्रभान सिंह ठाकुर ने कहा कि शिक्षक दिवस हमें शिक्षकों के प्रति अपनी कृतज्ञता और समर्पण को व्यक्त करने का अवसर देता है. शिक्षक न केवल हमें पढ़ाई में मार्गदर्शन देते हैं, बल्कि हमारे जीवन के मूल्यों और संस्कारों को भी आकार देते हैं.
इस अवसर पर पार्षद विनय नेताम, कुंवर सिंह तारम, उमा सिंह, निर्मला चतुर्वेदी, कनकलता नाग, अनीता साहू, प्रतिमा दामले, दिलीप दामले व बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे.
