विद्यालयों के समय में परिवर्तन, DPI ने शिक्षा सचिव को भेजा नया प्रस्ताव

रायपुर- लोक शिक्षण संचालनालय ने शुक्रवार को विद्यालयों के समय परिवर्तन का नया प्रस्ताव भेजा है. शिक्षा सचिव को भेजे गए प्रस्ताव में सुबह की पाली में स्कूल को संचालित करने की बात कही गई है. प्रस्ताव के अनुसार, प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों का समय सुबह 7:30 से 11:30 बजे तक चलेंगी है. वहीं उच्चतर माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय दो पालियों में संचालित होंगी. पहली पाली सुबह 7:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 12:00 से 4:00 बजे तक चलेगी.

