जशपुर हादसे पर पीसीसी चीफ बैज ने मुख्यमंत्री साय को लिखा पत्र, पीड़ित परिवारों को 50-50 लाख रूपये मुआवजा देने की मांग

रायपुर- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बगीचा जशपुर हादसे के पीड़ित परिवारों को 50-50 लाख रूपये आर्थिक मुआवजा प्रदान करने और घायलों को समुचित आर्थिक सहायता व निःशुल्क व अच्छे इलाज की व्यवस्था की मांग को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है. श्री बैज ने पत्र में लिखा कि जशपुर में 03.09.2025 को गणेश विसर्जन के दौरान 04 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई, साथ ही 20 से अधिक लोग घायल हुए. इस भीषण हादसे ने पूरे प्रदेश को स्तब्ध कर दिया है, इस हृदय विदारक दुर्घटना में निर्दोष लोगों की असमय मृत्यु से उनके परिवारों पर गहरा संकट आ पड़ा है.
उल्लेखनीय है कि यह हादसा स्वयं आपके गृह जिले में हुआ है, जहां जनता स्वाभाविक रूप से सरकार और विशेष रूप से मुख्यमंत्री से तत्काल संवेदनशीलता एवं सहयोग की अपेक्षा रखती है. मानवता और जनहित के दृष्टिकोण से यह आवश्यक है कि राज्य सरकार इन परिवारों को यथाशीघ्र पर्याप्त आर्थिक सहयोग प्रदान करे. पूर्व में भी जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तब जशपुर जिले के ही पत्थलगांव में इसी प्रकार का एक दुखद हादसा हुआ था, तब तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने पीड़ित परिवारों को 50-50 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान कर उनके जीवन-निर्वाह की ठोस पहल की थी. अतः आपसे आग्रह है कि बगीचा, जशपुर हादसे के प्रत्येक मृतक पीड़ित परिवार को 50-50 लाख का मुआवजा और घायलों को समुचित आर्थिक सहायता व निःशुल्क व अच्छे इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

