नाले में मिला युवक का शव: सिर पर गहरे चोट के निशान, हत्या की आशंका

दुर्ग- भिलाई के सेक्टर 7 अंडरब्रिज के पास नाले में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. वही अंडरब्रिज से गुजर रहे लोगों ने शव देखने पर इसकी सूचना भिलाई नगर पुलिस को दी. इसके बाद 112 के साथ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. शुरुआती जांच में मृतक के सिर पर गहरे चोट के निशान मिले हैं. हत्या कर लाश को फेके जाने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पूरा मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान कोलकाता निवासी सुरजीत (36) के रूप में हुई है. वह भिलाई में रहकर शेफ का काम करता था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चलेगा.
