अग्रहरि समाज द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का पुरस्कार वितरण

राजनांदगांव- अग्रहरि समाज द्वारा विगत दिनों संपन्न हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को युवा संगठन द्वारा गणेश पर्व के प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रम की कड़ी में पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम के पूर्व अंशुल अग्रहरि की ओर से अपने पिता की स्मृति में संगीतमय सुंदरकांड का पाठ रखा गया जो कि पं॔. श्री गणेश मिश्रा ताल छापर वालों द्वारा प्रस्तुत किया गया. तत्पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह की शुरुआत भी श्री गणेश मिश्रा एवं अनुपम महाराज के कर कमलों द्वारा किया गया.
अग्रहरि समाज ने 30 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जिसमें पर्यावरण एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सभी को प्रोत्साहन स्वरूप स्टील की वॉटर बॉटल सम्मानित अतिथियो द्वारा प्रदान की गई तत्पश्चात भोजन प्रसादी का वितरण हुआ. इस कार्यक्रम में अग्रहरि समाज के अध्यक्ष प्रभात गुप्ता राजा ने बताया की युवा संगठन द्वारा प्रतिवर्ष हर्षोल्लास के साथ गणेश पर्व मनाया जाता है जिसमें अनेको कार्यक्रम समाज के लोगों के लिए आयोजित किए जाते हैं.
कार्यक्रम का संचालन समाज के संरक्षक मनोज अग्रहरि द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा संगठन के अध्यक्ष डॉ सुबोध अग्रहरि, महिला संगठन की सचिव अलका अग्रहरि, वरिष्ठजन एवं युवा साथियों के साथ बड़ी संख्या में महिला पुरुष एवं बच्चे उपस्थित रहे. आभार प्रदर्शन कैलाश अग्रहरि ने किया.
