कमला कॉलेज के सामने सब्जी मंडी शेड बना शराबियों का अड्डा, फैली गंदगी

राजनांदगांव- कमला कॉलेज के सामने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मे सब्जी मंडी शेड निर्माण विगत कई वर्षों से जर्जर हालत में है. जर्जर हालत में होने के कारण व्यापारियों द्वारा वहां पर अपनी व्यवसाय नहीं करते हैं. हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रहवासियों ने बताया कि विगत कई वर्षों से इसकी हालत जर्जर हो चुकी है जहां पर अब असामाजिक तत्वों का शराबियों का जमावड़ा रात्रि 12 बजे तक रहता है दिन में भी लोग सब्जी मंडी शेड पर शराब पीते नजर आते हैं जबकि सामने ही शिक्षा का मंदिर कमला कॉलेज है. आसपास के रहवासियों ने बताया कि सब्जी मंडी शेड अब सिर्फ शराबियों का अड्डा बन चुका है जहां पर डिस्पोजल, पानी पाउच और चखना सामानों के अलावा कांच की बोतल नजर आती है.
