खर्चा पानी के लिये किराना दुकान में की चोरी, 4 आरोपी गिरफ्तार, नगदी सहित 5 टिपा तेल जब्त

जांजगीर-चाम्पा- जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र के तीन अलग अलग जगहों पर चोरी करने वाले 04 आरोपीयों को पकड़ने में थाना अकलतरा पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6200 रूपये और 5 टिपा तेल, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं राड को जब्त किया है. आरोपियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.
मिली जानकारी के अनुसार, थाना अकलतरा क्षेत्र के बजरंग चौक ओव्हर ब्रीच के नीचे सुनील किराना स्टोर से 26 अगस्त 2025 की रात्रि में दुकान के सटर का ताला तोड़कर नगदी, चिल्हर पैसा, 05 टिपा तेल को किसी अज्ञात आरोपियों द्वारा चोरी कर ले जाने की सूचना रिपोर्ट दर्ज किया गया था. आरोपीयों की लगातार पतासाजी की जा रही थी. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर सूचना पर आरोपी रवि निर्मलकर, साहिल बिछिया ऊर्फ भोला, प्रकाश यादव सभी निवासी अकलतरा थाना अकलतरा को पकड़ा जिसको हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर आरोपियो ने 26 अगस्त 2025 को तीनों मिलकर रात्रि 10 बजे पुराना सब्जी मंडी सोसायटी के पास बैठकर शराब पीये और तीनो प्लान बनाये कि खर्चा पानी के लिये कही दुकान में चोरी करेंगे.
प्लानिंग के तहत तीनों बंजरंग चौक के पास गये वहाँ सुनील जैन के किराना दुकान के सटर के ताला को राड से तोड़कर दुकान के अंदर घुसकर चिल्हर सिक्का करीबन कर 5,000/ रूपये एवं नगदी रकम 18,000 रूपये तथा पांच टिपा तेल को चोरी करना व पुरानी सब्जी मंडी के पास आकर चोरी का सामान व पैसा का बंटवारा करना अपना अपना जुर्म स्वीकार किये है. आरोपी रवि निर्मलकर ने पूर्व में भी 15 जुलाई 2025 को सुमीत तान्द्रें के साथ मिलकर आत्मानंद स्कूल अकलतरा में लगे एसी का बाहरी हिस्सा को भी चोरी करना बताने पर सुमीत तान्द्रे को भी हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया एवं कोटमी सोनार के मंदिर में दान पेटी से हुए नगदी रकम चोरी का अपराध स्वीकार करने पर आरोपीयों को विरूध अपराध सदर धारा का पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया.
गिरफ्तार आरोपी
01.रवि निर्मलकर उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 14 अकलतरा थाना थाना अकलतरा.
02.साहिल बिछिया ऊर्फ भोला उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड नं. 14 अकलतरा.
03.प्रकाश यादव उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड नं. 14 अकलतरा.
04.सुमीत तान्द्रे उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड नं. 05 अकलतरा थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा.
