चचेरे भाई ने दोस्तों के साथ किया भाई का अपहरण : 10 लाख की फिरौती मांगने की थी प्लानिंग, तीन गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा जिले के लगरा गांव से लापता हुए 8 साल के बच्चे को पुलिस ने सकुशल गौरेला पेड्रा. मरवाही के करीआम क्षेत्र से सकुशल बरामद किया है. पुराना जमीन विवाद को लेकर आरोपी चचेरा भाई राहुल ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर 10 लाख की फिरौती मांगने के लिए बच्चे का अपहरण किया था. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल बरामद किया है. पूरा मामला मुलमुला थाना क्षेत्र का है.
नाबालिक के गुम होने से प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में गुम बालक की पतासाजी करने हेतु थाना प्रभारी मुलमुला को निर्देशित कर प्रकरण में सभी पहलु की सुछमता से जाँच कर प्रकरण निराकरण करने हिदायत दिया गया. नाबालिक बच्चे के अचानक गुम होने की घटना को देखते हुए एवं मामला गंभीर होने से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल के मार्गदर्शन में साइबर टीम को अपहृत बालक का हर हाल में पता सजी हेतु त्वरित घटना स्थल जाकर तकनिकी जानकारी एकत्र करने पर ज्ञात हुआ की नाबालिक बच्चा ग्राम लगरा में दोपहर 02 बजे तक देखा गया था.
जिसके बाद से नाबालिक गांव में नजर नहीं आया, अपहृत बालक का पतासाजी के लिए ग्राम के सभी मार्गो ग्राम के अंदर प्रवेश एवं निकासी मार्गों को देखने पर बालक के आने जाने के गतिविधि नजर नहीं आने पर पुलिस को शक हुआ की प्रकरण में नाबालिक बालक किसी वाहन या पहचान के व्यक्ति के साथ या किसी व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकार ले गया होगा. प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी का बारीकी से अवलोकन करने पर ज्ञात हुआ की जिस समय बालक ग्राम में आखिरी बार सीसीटीवी के माध्यम से देखा गया था उसके बाद से नहीं दिखा, परन्तु गुम बालक का बड़े पिता का लड़का राहुल टंडन का वाहन टेम्पो ट्रेक्स गामा सीजी 11 बीएन 0720 लगातार उस दौरान मूवमेंट पाया गया जिरा पर गुग बालक के भाई राहुल टंडन से पूछताछ करने पर यह सामने आया की वह गुम बालक को जो उसका चचेरा भाई है जिसको लेकर पोल्ट्री फार्म गया था उसके बाद उसे घर छोड़कर अपने वाहन को बुकिंग में लेकर चला गया था और शाम 4 बजे बालक को गुड़ी के पास देखना और घर चलने बोला बताया.
राहुल से पुछताछ के आधार मे सीसीटीवी का पुनः अवलोकन करने पर राहुल टंडन के कथन में विरोधाभास होने से राहुल टंडन से कड़ाई से पुछताछ करने पर बताया की गुम बालक के पिता से जमीन के पुराने विवाद पर रंजिस रखते हुए पैसे के लालच में परेशान करने की नियत से अपने दोस्त प्रशांत मैना निवासी खपरी ताड एवं एक अन्य साथी के साथ मिलकर दिनांक घटना से 7 दिन पूर्व योजना बनाये और 10 लाख मांग कर पैरो मिलने पर पैसा बराबर बाँट लेने तथा पैसे को राहुल टंडन लेकर आने की योजना बनाये थे, योजना के अनुसार गुम बालक के गुम शुदा होने के कुछ दिन पूर्व आरोपी राहुल टंडन गुम बालक सम्राट के साइकिल में बैठकर सिल्ली नहर रोड में लेकर गया था जहाँ पहले प्रशांत मैना एवं अन्य साथी उपस्थित थे वहा पहुंचकर राहुल वहा से चला गया फिर प्रशांत और राहुल टेम्पो ट्रेक्स गामा गाड़ी में ले जाने का असफल प्रयास किया जिसकी सुचना गुम सुदा ने अपने चाचरे बड़े भाई को दिया था परन्तु वह खुद साजिसकर्ता था.
इस तरह बनाया था प्लान
घटना 25.08.2 को आरोपी राहुल टंडन ग्राम खपरी के दोस्त प्रशांत मैना और उमेश दिवाकर एवं अन्य के साथ ग्राम नावागांव में दोपहर एक बजे मिले और अपहरण की योजना बनाये राहुल टंडन अपने साथियो को बोला की मै सम्राट को लेकर नावागांव लेकर आता फिर राहुल टंडन ग्राम लगरा जाकर अपने भाई गुम बालक को अपने टेम्पो गामा तूफान गाडी सीजी 11 बीएन 6720 में बैठाकर अपने पोल्ट्री फार्म सिल्ली लेकर गया और पोल्ट्री फार्म से ताई योजना के अनुसार नावागांव तलब के पास लेकर गया और राहुल अपने भाई सम्राट को गाड़ी में छोढ़ उतर गया तभी उमेश उर्फ ननकी, प्रशांत मैना एवं अन्य साथी एक किराये के टेम्पो गामा तूफान क्रमांक सीजी 11 बीएच 3441 से आये और नाबालिक बालक को अपहरित कर ले गयें, आरोपी राहुल ने इन तीनों से बोला था की मुरलीडीह ओवर बृज के निचे रहना मैं आता हूं फिर राहुल अपने वाहन से वहा पंहुचा फिर दोनों वाहन से करुमाडु पेट्रोल पंप पहुंचे और गाड़ी क्रमांक सीजी 11 बीएच 3441 में डीजल डलवाये और राहुल टंडन ने दुर्गेश और प्रशांत को 600 रूपया देकर बोला कि बच्चे को साथ में लेकर पेट्रा रोड जंगल में रहना उसके बाद राहूल ने ननकी उर्फ रमेश को उसके घर खपरी में छोड़कर अपने अपने घर लगरा आ गयें आरोपी राहुल टंडन जब पुलिस जांच में घर आये तो पुलिस का सहयोगी होने का नाटक कर पुलिस के साथ साथ सीसीटीवी फुटेच चेक करते समय साथ रहकर पुलिस को भ्रमित करने का असफल प्रयास किया परंतु जिला जांजगीर पुलिस की सक्रियता से प्रकरण का पर्दाफाश किया गया.
गिरफ्तार आरोपी का नाम
1 राहुल टंडन पिता शिव चरण टंडन उम्र 25 साल निवासी लगरा थाना मुलमुला
2 प्रशांत कुमार मैना पिता अभिमन्यु मैना उम्र 19 साल निवासी खपरी थाना मुलमुला
3 उमेश दिवाकर उर्फ ननकी पिता संतू दिवाकर उम्र 19 वर्ष निवासी खपरी थाना मुलमुला
