नई कार्यकारिणी का गठन

राजनांदगांव- पूरे देश में संस्कारधानी गणेश विसर्जन झाँकियों के लिए जाना जाता है. तिरंगा गणेश मंडल अशोक स्तंभ कमल टॉकीज चौक द्वारा भी पिछले २४ वर्षों से झाँकियों की परम्परा में अपने एक विशेष महत्व रखते हुए धार्मिक, सांस्कृतिक संस्कृति, देशभक्ति एवं लोककला प्रस्तुत करते हुए एक से बढक़र एक झाँकियों का निर्माण करते आ रही है इस वर्ष भी समिति ने नई कार्यकारिणी का गठन कर अपनी झाँकी परम्परा को बरकरार रखते हुए विसर्जन झाँकी निकालने का निर्णय लिया है.
तिरंगा मंडल के द्वारा गणेश प्रसाद शर्मा गन्नू गुरू के निर्देशन व परिकल्पना में इस बार भी भव्य व आकर्षक झाँकी का निर्माण छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना के २५ वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती समारोह के अवसर पर छत्तीसगढ़ लोक संस्कृति व लोक कला को लेकर युवा छत्तीसगढ़ विषय पर झाँकी का निर्माण किया जा रहा है.
ज्ञात हो कि समिति की झाँकी संस्कारधानी साथ ही राजधानी, न्यायधानी, इस्पात नगरी व धार्मिक नगरी में भी पसंद की जाती है. अनेक संस्थाओं व समितियों के द्वारा तिरंगा मंडल को प्रतिवर्ष अनेक पुरस्कारों से भी नवाजा जाता है.
समिति की विगत दिनों सम्पन्न हुई बैंठक में नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए युवाओं को आगे लाने प्रोत्साहित करते हुए पदाधिकारी बनाया गया है जिसके तहत संरक्षक मंडल में सागर चितलांग्या,जितेन्द्र मुदलियार, कमल किशोर साहू, नंदकिशोर शर्मा, दीपक शर्मा, शिव अग्रवाल, राजेश समरित, सुनील साहू, अशोक अग्रवाल संयोजक नरेश नोन्हारे अध्यक्ष राजेश पंच भाई, उपाध्यक्ष दीपक मेश्राम, राजेश बाघमारे, गोपाल तराने, विनय झाबक, गुड्डू चौथवानी, सचिव राहुल गौतम, सह-सचिव सोनू समरित,अखिलेश ठावरे कोषाध्यक्ष दिनेश खापर्डे, झाँकी प्रभारी नीलम मेश्राम, विकास, देवाशीष चिमनकर, युगल किशोर शर्मा, प्रचार-प्रसार प्रभारी लोकेश पंच भाई, साज सज्जा आभास बोरकर, प्रशांत वासनिक, संदीप ठावरे, नवीन हुमने एवं अन्य सदस्यगण को भी स्थान दिया गया है। समिति के सदस्य झाँकी के निर्माण में एवं गणेश उत्सव पर्व मनाने में पुरी तैयारी से जड़ गए है.
