साले ने की जीजा की हत्या : पत्नी को लाने ससुराल पहुंचे पति पर साले ने पेट पर मारी लात, अतड़ी फटने से मौत

जशपुर- जिले के थाना सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम लोखंडी में युवक ने अपने ही जीजा की हत्या कर दी. घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सत्यम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम रामसाय है. वह बीते दिन अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल ग्राम लोखंडी गया था. लेकिन वहां पर उसका सामना पत्नी के भाई सत्यम से हो गया. किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई और विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. गुस्से में आए सत्यम ने रामसाय के पेट पर लात मार दिया. गंभीर चोट लगने से मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची जशपुर सिटी कोतवाली पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर ने बताया कि पेट की अतड़ी फटने से रामसाय की मृत्यु हुई है. पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी सत्यम को पकड़ लिया. पूछताछ में आरोपी ने वारदात करना स्वीकार किया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज किया और न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
