राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बैडमिंटन कोर्ट बनाने का विरोध, कुलबीर बोले- खेल के प्रति सोच अच्छी पर जगह उचित नहीं

राजनांदगांव- शहर कांग्रेेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने सोमवार को प्रेसवार्ता ली. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के फ्लाई ओव्हर के नीचे बैंडमिटन कोर्ट खेल परिसर देने के लिए बनाए जा रहे कोर्ट किसी भी स्थिति में उचित नहीं है. डा.रमन सिंह व भाजपा नेताओं द्वारा दबाव डालकर प्रशासन के माध्यम से फ्लाई ओव्हर के नीचे चल रहे रोजगार चाय-ठेले, चॉट-ठेले, गाड़ियों के रिपेरिंग करने छोटे व्यवसायियों को अतिक्रमण है करके हटा कर वहां पर खुद अतिक्रमण कर लिए ये कैसी भाजपा की सोच है कि खिलाड़ी स्टेडियम से बाहर प्रदूषण वाली जगह जो डेंजर जोन जहां कभी भी कोई दुर्घटना होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा.
श्री छाबड़ा ने बताया कि राजा-महाराजाओं द्वारा अपनी जमीन शहर के विकास व खिलाड़ियों के लिए दान में दे दिया था जिससे की यहां के निवासियों का भला हो सके इसी के तर्ज पर हॉकी की नर्सरी की शुरूआत हुई जहां देश-विदेश के कई दिग्गज खिलाड़ी इस स्टेडियम में अपनी जौहर हूनर दिखा चुके है. हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को यहां के जनता ने करीब से देखा है जिस कारण लोग राजनांदगांव को हॉकी की नर्सरी कहते है. खिलाड़ियों के उत्तम खेल के लिए दिग्विजय स्टेडियम का निर्माण कराया था ताकि यहां से अधिक से अधिक होनहार खिलाड़ी निकले और राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रौशन करें. नए स्टेडियम बनाने पुराना स्टेडियम को तोड़ा गया जिसमें डा.रमन सिंह के संरक्षण पर भाजपाई ठेकेदार द्वारा यहां से निकले लाखों रूपयों के छड़ लोहे बेचकर जमकर चांदी काटी इसी तरह स्टेडियम निर्माण में भाजपा नेताओं द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जो उस समय के समाचार-पत्रों में लगातार छाएं रहे. आधे-अधूरे बने स्टेडियम का डा.रमन सिंह द्वारा सन 2018 में उद्घाटन कराकर छोड़ दिया गया. जैसे-तैसे अधूरा स्टेडियम का निर्माण तो हुआ पर वह खेल के लिए नहीं, व्यवसायिकरण और कमाई के लिए भारतीय स्टेट बैंक को किराया पर दे दिया गया.
श्री छाबड़ा ने आगे कहा कि इस तरह कहा जाए तो भाजपा सरकार व भाजपाई नेताओं द्वारा खिलाड़ियों के साथ सौतेला व्यवहार कर खिलाड़ियों पर कुठारघात किया है और शहर की जनता व खिलाड़ियों की भावनाओं को दर-किनारा करते हुए अब राष्ट्रीय राजमार्ग फ्लाईओव्हर के नीचे बैंडमिंटन कोर्ट व अन्य निर्माण कराया रहा है जो पूरी तरह से असंवैधानिक है. क्या राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा बैंडमिंटन कोर्ट निर्माण के लिए आदेश-निर्देश जारी किए है और यदि किए है तो जनता के सामने रखें और नहीं किए है तो किस बुनियाद पर निर्माण कराया जा रहा है बताया जाए. हमारे राजा-महाराजाओं द्वारा शहर की जनता व खिलाड़ियों के लिए दिए जमीन पर ही खेल परिसर का निर्माण हो.
कांग्रेस अध्यक्ष श्री छाबड़ा ने कहा कि खिलाड़ियों को स्टेडियम खेल परिसर से बाहर कर राष्ट्रीय राजमार्ग 53 के फ्लाई ओव्हर के नीचे खेल परिसर देने के लिए वर्तमान में बनाए जा रहे कोर्ट की जगह उचित नहीं है. निर्माण कार्य कराने वाला विभाग एवं स्वीकृति देने वाले संबंधितजन में क्या राष्ट्रीय राजमार्ग से परमिशन लेते हुए भूमि अधिग्रहण किया है. बिना जमीन अधिग्रहित किए निर्माण नहीं हो सकता. इस तरह शासकीय आर्थिक क्षति पहंुचाई जा रही है जो कि नियम विरूद्ध है. अतिक्रमण के तहत हटाए गए फुटकर व्यवसायियों को पुर्नस्थापना किया जाए तथा यातायात विभाग द्वारा वाहन पार्किग के लिए फ्लाई ओव्हार के नीचे व्यवस्था की जाती आ रही है वह भी प्रभावित हो रही है. इस नियम विरूद्ध निर्माण को तत्काल बंद किया जाए और खिलाड़ियों के लिए, खेलों की प्रतिभाओं के लिए सभी निर्माण स्टेडियम परिसर के जगह में मैदान में किया जाये, यदि नियम विरूद्ध निर्माण कार्य बंद नहीं होता है तो जनहित में हमें माननीय न्यायालय के शरण में जाना पड़ेगा. जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की होगी.
प्रेसवार्ता में प्रमुख रूप से संभागीय प्रवक्ता कमलजीत सिंह पिन्टू, वरिष्ठ कांग्रेसी श्रीमती शारदा तिवारी, विकास त्रिपाठी, मोहम्मद यहया, उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली, सेवादल अध्यक्ष अमित खंडेलवाल, इंटक अध्यक्ष सुरेन्द्र देवांगन, मुस्तफा जोया सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे.
