सुभाष स्टेडियम में तीजा-पोरा महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन, भूपेश बघेल के जन्मदिन पर प्रदेशभर से बधाई देने पहुंचे

रायपुर- कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हर साल की तरह इस साल भी तीजा-पोरा महोत्सव का आयोजन किया गया. इस वर्ष का आयोजन सुभाष स्टेडियम रायपुर में किया गया, जिसमें प्रदेश के सभी जिलों से बड़ी संख्या में बहनें तीजा महोत्सव में शामिल होने पहुंची थी. महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव नेट्टा डिसूजा और कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक भी तीजा महोत्सव में शामिल होने आई थी. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विधायक गण, कांग्रेस के पदाधिकारी और नेता गण तथा कार्यकर्ता भी शामिल हुए. तीजा महोत्सव के साथ 23 अगस्त को भूपेश बघेल का जन्मदिन भी होने के कारण प्रदेश भर से कांग्रेसजन और आम लोग बधाई और शुभकामना देने पहुंचे थे.

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा से जुड़ा त्योहार है. इसमें सभी लोग हिस्सा लेते हैं और तीन दिन बाद तीज है, इसलिए पूरे प्रदेश से हमारी बेटियां, बहुएं, बहनें, सभी तीज मिलन कार्यक्रम में आई हैं. यह आयोजन संस्कृति, परंपरा के साथ-साथ भावनात्मक भी है. तीजा-पोरा की सभी को बधाई और शुभकामनाएं. छत्तीसगढ़ में हर त्योहार प्रकृति से जुड़ा हुआ है. पोरा हमारे गौवंश से जुड़ा हुआ है. विष्णु देव सरकार में आज गौवंश खतरे में हैं, इस सरकार में गौ तस्करी बढ़ी है. सड़कों पर मवेशी मारे जा रहे हैं, जान-माल का नुकसान हो रहा है, और इसके लिए विष्णु देव सरकार जिम्मेदार है.
