
बिलासपुर : जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में शराब के नशे में युवक ने पत्नी के मायके जाने के दु:ख में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि एक दिन पहले मंगलवार की रात पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया, जिससे नाराज पत्नी बच्चों को लेकर अपने मायके चली गई. इधर, पत्नी के छोड़कर जाने से दुखी युवक ने दूसरे दिन अपने घर में सुसाइड कर लिया.
मृतक नीतिश भारद्वाज (30) ग्राम धुर्वाकारी का रहने वाला था, वह खेती का काम करता था. मंगलवार की शाम को वह शराब पीकर घर पहुंचा. इसी बात को लेकर उसकी पत्नी से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि महिला ने अपने भाई को कॉल करके घर बुलाया और अपने बच्चों को लेकर भाई के साथ मायके चली गई और उसका पति घर में अकेला रह गया.
बुधवार की सुबह बहुत देर तक उसके मकान का दरवाजा नहीं खुलने पर पड़ोसियों ने उसे आवाज दी. लेकिन, अंदर से कोई आहट सुनाई नहीं दी. तब पड़ोसी उसके मकान के पीछे के रास्ते से अंदर जाकर देखे तो पता चला कि युवक ने फांसी लगा ली है. इसके बाद गांव वालों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी पत्नी को बुलवाया. परिजनों की मौजूदगी में मकान का दरवाजा खोलकर पुलिस अंदर गई. शव को फंदे से उतारकर पीएम के लिए भेजा गया. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि नीतिश रोज शराब पीता था. इसके कारण उसकी पत्नी से विवाद भी होता था. परिवार के सदस्यों ने उसे कई बार समझाइश भी दी थी. हर बार वह शराब छोड़ देने की बात कहकर सबको मना लेता था.