पोला पर्व पर गंज लाईन में आज बैल दौड़ स्पर्धा का आयोजन

राजनांदगांव- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बाल समाज द्वारा बैल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. बाल समाज के अध्यक्ष मनीष खंडेलवाल ने जानकरी देते हुए बताया कि बाल समाज,सिद्ध पीठ बालाजी मंदिर वा गंजलाईन व्यापारी संघर्ष समिति द्वारा प्रतिवर्ष पुरानी परंपरा पोला पर्व पर बैल दौड़ प्रतियोगिता धूमधाम से मनाई जाती है जिसमें बैलो के मालिको को सम्मानित करने के साथ बैलो की पूजा अर्चना प्रमुख रूप से की जाती है. वहीं बैला दौड़ के पूर्व मेला का आयोजन होता है जिसमे विभिन्न प्रकार के झूले, खिलौनो सहित अन्य सजावट सामग्रियों की दुकाने लगती है जिसका आनंद लेने आस पास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में जनसमुदाय आते है.
इस वर्ष बैल दौड़ प्रतियोगिता दो वर्गों में बैल जोड़ी एवं सिंगल बैल दौड़ रखी गईं है, समिति के अध्यक्ष मनीष खंडेलवाल ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के साथ प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को विशेष आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा. जिसमे नगद पुरस्कार के आलावा रापा, घमेला, शंकल, खुदाड़ी, बाल्टी, टप सहित कृषि से सबंधित सामग्री इनाम में दी जाएगी. बैल दौड़ प्रतियोगिता शनिवार 23 तारीख शाम 6 बजे लाखोली नाका चौक से प्रारंभ होके तिरंगा चौक गंजलाईन में समाप्त होंगी. आयोजन के सफल संचालन हेतु कैलाश राठी, नीरज महेश्वरी, सूर्यकांत जैन, गोपाल शर्मा,मोहन, गोपाल खंडेलवाल, पराग हुंका, लल्ली जैन, पूर्व पार्षद गप्पू सोनकर,प्रकाश यादव प्रभारी बनाए गये है. उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी रुपेश गुप्ता द्वारा दी गईं है.
