माय भारत छत्तीसगढ़ के डिप्टी डारेक्टर बने नितिन शर्मा

दुर्ग- मेरा युवा भारत केंद्र दुर्ग युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार के जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा को छत्तीसगढ़ राज्य के उप निदेशक पद पर पदोन्नति पर केंद्र से जुड़े युवा मंडल के सदस्यों ने कार्यालय पहुंचकर सामूहिक बधाई दी.
इस अवसर पर प्रमुख रूप से एपीए माय भारत दुर्ग आरती मिश्रा, शौर्य युवा संगठन सचिव एवं जिला सलाहकार सदस्य आदित्य भारद्वाज, ग्राम कातरो सरपंच एवं जिला सलाहकार सदस्य जितेंद्र सोनी, नवयुवक मित्र मंडल धमना अध्यक्ष एवं जिला सलाहकार सदस्य ढाल सिंह साहू, एमटीएस आशीष, ऑफिस सहायक आकांक्षा, हितेश, शौर्य युवा संगठन अध्यक्ष फलेंद्र पटेल, कार्यक्रम समन्वयक यादवेंद्र साहू, जीविका समूह अध्यक्ष ललेश्वरी साहू, गोदनाशिल्प प्रशिक्षक गायत्री निषाद, पलक राठौर, युवा शक्ति संगठन सदस्य नरोत्तम साहू, पतंजलि युवा भारत छग सदस्य खिलेंद्र साहू, सर्जन युवा संगठन सदस्य घनश्याम, संघर्ष युवा संगठन अध्यक्ष मृदुल, योगेश, निमिष, गौरव, मोरध्वज, उमेंद्र, प्रेमशंकर, पंकज सहित मंडल प्रतिनिधि उपस्थित थे.

एपीए आरती मिश्रा ने पदोन्नति पर बधाई देते हुए कहा नितिन शर्मा जी पिछले 6 वर्षों से दुर्ग सहित धमतरी, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव, कांकेर आदि जिलों में जिला युवा अधिकारी के रूप में कार्य किये. अपने सरल, सौम्य एवं मिलनसार स्वभाव के कारण अपनी अलग पहचान बनाई है. वे हमेशा सबके साथ समान व्यवहार रखते हैं जिसके कारण हर स्तर के लोग उनके साथ सहज महसूस करते हैं. उन्होंने कहा उनके पदोन्नति से जिले के साथ राज्य के युवाओं को अधिक मार्गदर्शन एवं सहयोग मिलेगा.
विभिन्न युवा मंडल के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों ने नितिन शर्मा के कार्यशैली, स्वभाव एवं सक्रियता की प्रशंसा करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी.

उपनिदेशक नितिन शर्मा ने शुभकामनाएं देने वाले सभी पदाधिकारियों, सहकर्मियों एवं शुभचिंतकों के प्रति अपना कृतज्ञता व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि आज मैं भाव से भरा हुआ हूँ यह उपलब्धि केवल मेरे व्यक्तिगत प्रयासों का परिणाम नहीं है, बल्कि आप सभी के सहयोग, मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन से ही संभव हुआ है. आपके स्नेहिल शब्द एवं शुभकामनाएं मुझे भविष्य में और अधिक निष्ठा, परिश्रम तथा समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित करती रहेंगी. इस अवसर पर प्राप्त आपका विश्वास मेरे लिए अमूल्य संपदा है, जिसे बनाए रखने हेतु मैं सतत प्रयासरत रहूँगा. समारोह को गरिमामय एवं सफल बनाने में सबकी सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण रही. मैं पुनः आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ और आशा करता हूँ कि भविष्य में भी आपका मार्गदर्शन एवं सहयोग इसी प्रकार प्राप्त होता रहेगा.
सामूहिक बधाई एवं सम्मान समारोह में शौर्य युवा संगठन कोड़िया, जीविका स्वसहायता समूह बोरसी, युवा शक्ति संगठन बोरसी, पतंजलि युवा भारत छग, नवयुवक मित्र मंडल धमना, सर्जना युवा संगठन तिरगा, संघर्ष युवा संगठन कुटेलाभाठा, छग युवा जनकल्याण संगठन हनोदा, ज्ञानोदय शिक्षा एवं समाज कल्याण संगठन मोहलाई, सहयोगी युवा संगठन अंजोरा, युवा शक्ति सामाजिक संस्था रिसामा सहित विभिन्न युवा मंडलों के 50 से अधिक युवा सम्मिलित हुए.
