भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती पर हुआ विविध आयोजन

जयंती पर युकां द्वारा रक्तदान व सिंगदई वार्ड में हुआ पौधरोपण
राजनांदगांव- आधुनिक भारत के स्वप्नदृष्टा, दूरसंचार, सूचना प्रौद्योगिकी को भारत की प्रगति का आधार मानने वाले एवं कम्प्यूटर क्रांति, पंचायती राज के जनक, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी का बुधवार 20 अगस्त को 81वां जन्मदिवस पर उनके जीवन पर संगोष्ठी सभा कर विविध आयोजन पौधरोपण व रक्तदान कर मनाया गया.
पूर्व मंत्री धनेश पाटिला ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी जी को नमन करते हुए कहा कि स्व. राजीव गांधी जी ने देश के लिए जो कार्य किया है उसे भुलाया नहीं जा सकता चाहे वह दूरसंचार, सूचना क्रांति, शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य किया वह उल्लेखनीय है यहां तक 18 वर्ष के युवाओं को मतदान का हक दिलाया है ताकि देश के विकास में युवाओं का ज्यादा से ज्यादा योगदान हो, वहीं पंचायती राज के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अहम योगदान दिया.
संभागीय प्रवक्ता कमलजीत सिंह पिन्टू ने स्व.राजीव गांधी को नमन करते हुए कहा कि आज जो नए भारत विकसित भारत दिख रहा है उनके दूरगार्मी सोच का नतीजा है, किन्तु विपक्षी पार्टी उनके किए गए कार्यों को अपने नाम बताकर देश की जनता को भ्रमित किया जा रहा है. हमें जनता को बताना हो कि स्व.राजीव गांधी जी आधुनिक भारत के शिल्पकार थे वे देश के लिए जिऐ और जान दी.

छग खादी एवं ग्रामोद्योग के सदस्य श्रीकिशन खंडेलवाल ने स्व.राजीव गांधी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि दूरगार्मी सोच के साथ-साथ युवाओं को आगे बढ़ाने और विकसित राष्ट्र के लिए प्रतिबद्ध थे राजीव गांधी जी, त्रिस्तरीय पंचायती राज के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूती के लिए कई अहम फैसले लिए.
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने स्व. राजीव गांधी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्व. राजीव गांधी जी के समावेशी विकास की दूरदर्शितापूर्ण सोच के साथ त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था, संचार क्रांति एवं युवाओं को मतदान का अधिकार जैसे निर्णयों से उन्होंने 21वीं सदी के भारत की नींव रखी. स्व. राजीव गांधी जी की सोच का नतीजा है कि आज संचार क्रांति के माध्यम से विश्व के किसी भी कोने से बात कर रहे, युवाओं को रोजगार की बात हो यह सब राजीव गांधी जी की देन है. जिस पार्टी (भाजपा) द्वारा उस समय संचार क्रांति का विरोध करते थे. आज भाजपा वोट चोरी कर देश की सत्ता हथियार बैठी है और देश की संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर विपक्ष को दबा रही है. देश सर्वोच्च सदन के विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा जब फर्जी मतदाता, वोट चोरी का सबूत देश के सामने रख रहे है तो उन्हें माफिनामा मांगने कहकर विपक्ष को बदनाम कर रहे है.

संगोष्ठी सभा को वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश डाकलिया, इकरामुद्दीन सोलंकी, कुतबुद्दीन सोलंकी, ननि नेताप्रतिपक्ष संतोष पिल्ले, पूर्व महापौर हेमा देशमुख, विवेक वासनिक, उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली, दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, महिला कांग्रेस अध्यक्ष माया शर्मा, जयनारायण सिंह, मामराज अग्रवाल ने संबोधित किया. इस दौरान प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष विकास त्रिपाठी, मोहम्मद यहया, शकील रिजवी, बबलू कसार, रज्जू जॉन, देवेन्द्र मोहन लाला, खैरूनिशा, नत्थूलाल अग्रवाल, प्रज्ञा गुप्ता, नरेश साहू, मुस्तफा जोया, डा.राकेश कुमार, सोनूराम साहू, विनोद यादव, नारायण सोनी, प्रतिमा बंजारे, चेतन सिन्हा, अवधेश प्रजापति, आशा शर्मा, भरत सोनी, आफताब अहमद, देवेन्द्र देवांगन सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे. तत्पश्चात सिंगदई वार्ड नं. 50 में पार्षद मुकेश साहू द्वारा हाईस्कूल प्रांगण में आयोजित पौधरोपण में शामिल हुए इस दौरान विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए एवं स्कूली बच्चों को पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी जी के जीवनी का संक्षिप्त परिचय कराया. इस दौरान राकेश रावटे, भरत निषाद, टीकम निषाद, मदन साहू, कंगलू कुंजाम, भरत साहू, विजय साहू मौजूद रहे. इसके बाद युवक कांग्रेस द्वारा नांदगांव ब्लड बैंक मठपारा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जहां पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष व पदाधिकारियों द्वारा रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया. इस दौरान युवक कांग्रेस अध्यक्ष गुरभेज माखिजा, मानव देशमुख सहित युकां उपस्थित थे.
