चलती बुलेट पर कपल के रोमांस का वीडियो वायरल, वाहन चालक गिरफ्तार

दुर्ग- भिलाई की टाउनशिप में एक चलती बुलेट पर कपल के रोमांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवती बुलेट की टंकी पर बैठी हुई है, जो की लड़के को गले लगाए सड़क पर घूमती दिखाई दे रही है. पूरा मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्रअंतर्गत टाउनशिप के सेक्टर- 10 भिलाई की बताई जा रही है. जहां सड़क पर बाइक में एक लड़का-लड़की रोमांस कर रहे थे. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान मे लेकर कार्यवाही की गई . आरोपी बुलेट वाहन के चालक द्वारा खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए मानव जीवन को संकट में डालते हुए तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाना महंगा पड़ा.महिला साथी को बुलेट की टंकी में बैठाकर असुरक्षित तरीके से बुलेट चला रहा था. अपराध क्रमांक 433/25 धारा 281 भारतीय न्याय संहिता एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184,129,194(D) के तहत प्रथम सूचना पत्र दर्ज किया गया. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लड़का और लड़की एक बाइक में फिल्मी अंदाज में रोमांस कर रहे हैं. लड़की बलेट के पेट्रोल टंकी में बैठकर लड़के के साथ अश्लील हरकत भी करते नजर आ रही है. ये कपल खुलेआम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार किया है.
