नीट कोचिंग से चार विद्यार्थियों का प्रथम काउंसलिंग में मेडिकल कॉलेज में हुआ चयन

सुकमा – जिले के मेधावी विद्यार्थियों को मेडिकल एवं इंजीनियरिंग क्षेत्र में करियर बनाने का सपना साकार करने हेतु जिला प्रशासन की अभिनव पहल का सकारात्मक परिणाम आ रहे है. प्रशासन के सहयोग से संचालित क्षितिज जेईईदृनीट निरूशुल्क कोचिंग संस्थान में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है. संस्था में वर्षभर चली नियमित एवं अनुशासित कोचिंग का परिणाम रहा कि प्रथम काउंसलिंग में चार विद्यार्थियों का चयन प्रतिष्ठित शासकीय मेडिकल एवं डेंटल कॉलेजों में हुआ है.
प्रथम काउंसलिंग में चयनित विद्यार्थियों में अमीषा बघेल पिता गागरू ग्राम बूटारास ब्लॉक छिंदगढ़ का चयन एमबीबीएस गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज कोरबा, विजय नाग पिता गंगाराम नाग ग्राम कुकानार ब्लॉक छिंदगढ़ का चयन एमबीबीएस लेट बलिराम कश्यप स्मृति शासकीय मेडिकल कॉलेज जगदलपुर, सावन नेगी पिता सोनाराम नेगी ग्राम कांजीपनी ब्लॉक छिंदगढ़ का चयन एमबीबीएस गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज कोरबा तथा रितेश मंडावी पिता हांदाराम मंडावी ग्राम उदलातराई ब्लॉक छिंदगढ़ का चयन बीडीएस गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज रायपुर में हुआ है.
कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने कहा कि सुकमा जिले का हर विद्यार्थी उच्च शिक्षा के अवसरों से लाभान्वित हो और जिले का नाम रोशन करे. विद्यार्थियो को मेडिकल व इंजीनियरिंग जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराए जा रहे है. कलेक्टर ने इस उपलब्धि के लिए चयनित विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी.
सहायक नोडल अधिकारी आशीष राम ने जानकारी दी कि क्षितिज जेईईदृनीट कोचिंग संस्थान पूर्णतः आवासीय एवं निरूशुल्क स्वरूप में जिला प्रशासन द्वारा संचालित किया जा रहा है। यहां विद्यार्थियों को विषय विशेषज्ञ शिक्षकों का मार्गदर्शन, आवश्यक पाठ्यपुस्तकें, नियमित टेस्ट सीरीज, इंटरनेट सुविधा, आवास एवं भोजन की व्यवस्था जैसी शैक्षणिक एवं सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं.
