सर्चिंग के दौरान IED ब्लास्ट के चपेट में आने से DRG टीम की 1 जवान शहीद, 3 जवान घायल

बीजापुर- नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र में DRG की टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकले थे. सर्चिंग के दौरान दिनांक 18 अगस्त 2025 को सुबह IED ब्लास्ट होने से बीजापुर DRG टीम की 01 जवान दिनेश नाग शहीद हो गये वहीं 3 जवान घायल हुए हैं. बीजापुर पुलिस ने इसकी पुष्टि कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार, भोपालपटनम के उल्लुर इलाके में जवान सर्चिंग अभियान के लिए रवाना हुए थे. इस दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया. इसकी चपेट में आने से डीआरजी के जवान दिनेश नाग शहीद हो गए हैं. वहीं 3 जवान – भरत धीवर, पैकू इंला और मुंदारू राम कवासी घायल हुए हैं. फिलहाल घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. घटना के बाद इलाके में जवानों ने सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है.
