श्रमिक मातृशक्तियों ने संविधान चौंक पर धूमधाम से मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस

भिलाई- 79वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्रमिक मातृशक्तियों ने संविधान चौक (हाॅस्पिटल चौक) के पास झंडा रोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें छत्तीसगढ़ मातृशक्तियों ने आज के परिस्थितियों पर प्रकाश डाला. मातृशक्तियों ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य भयावह है. आज देश में जहाँ देखो वहां गोलियां चल रही है, हजारों बेगुनाह मारे जा रहे हैं. अनाचार, दुराचार और भष्ट्राचार चरम सीमा पर है. स्कूल, शिक्षा, स्वास्थ्य और जमीन सबको खत्म करते जा रहे हैं.
मातृशक्तियों ने कहा कि आज सवाल अपनी आजादी की है. आर्थिक और सामाजिक विषमताओं की खाईयों को पाट सकें, सबको आगे बढ़ने का समान अवसर मिले तभी हमारे पुरखों, शहिद वीर वीरांगनाओं का और हमारी सच्ची आजादी होगी.
इस अवसर पर दीलिप दामले, सुमेध बोधी, युगल किशोर, अश्लेष मरावी, डालिया ढाले, ममता वर्मा, दिनेश्वरी भुआर्य, अन्नु जांगड़े, कनकलता नाग, निर्मला चतुर्वेदी, प्रतिमा दामले, अनीता साहू, मंजू ठाकुर, पेमीन ठाकुर, वीणा साहू, पार्वती मंडावी, गौतरहीन बाई, अर्चना बारले, सोनबती ठाकुर, दुरपती बाई, सुखमनी बाई, रामबाई, सुरज, हर्ष दामले, चन्द्रकला तारम उपस्थित रहें.
