सीमा सुरक्षा बल ने बड़े हर्षोल्लास से मनाया 79वाँ स्वतंत्रता दिवस

भिलाई- भिलाई स्थित सामरिक मुख्यालय एवं क्षेत्रीय मुख्यालय के जवानों एवं अधिकारियों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ आज 79वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया. इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल छत्तीसगढ़ के उप महानिरीक्षक (पी.एस.ओ) गिरधारी लाल मीणा ने सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय रिसाली भिलाई में ध्वजारोहण किया. भिलाई, कांकेर और नारायणपुर जिले में तैनात सभी सीमा सुरक्षा बल के जवानों, अधिकारियों एवं उनके परिवारजनों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी, साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
उप महानिरीक्षक गिरधारी लाल मीणा ने कहा कि 15 अगस्त 1947 का दिन हमारे इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है, जब भारत ने लंबे संघर्ष और बलिदानों के बाद स्वतंत्रता प्राप्त की. उन्होेंने अमर शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान देना है. सीमा प्रहरी होने के नाते देश की अखंडता, संप्रभुता एवं सुरक्षा हमारी सर्वोच्च जिम्मेदारी है. महोदय ने सभी कार्मिकों को समाज और राष्ट्र के उत्थान के लिए निरंतर प्रयास करने, अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वाहन करने तथा एक सशक्त और सुरक्षित भारत के निर्माण में योगदान देने का संकल्प दिलाया.
उन्होंने आगे बताया कि वर्ष 2009 में सीमा सुरक्षा बल को छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सल विरूद्ध अभियान में तैनात किया गया था. वर्तमान में सीमा सुरक्षा बल की तैनाती छत्तीसगढ़ के कांकेर और नारायणपुर जिले मे है. सीमा सुरक्षा बल की तैनाती से पहले क्षेत्र में नक्सलियों का आतंक और भय व्याप्त था परन्तु बल ने क्षेत्र से नक्सलियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करके जनमानस के मन में सुरक्षा की भावना एवं बल के प्रति एक सकारात्मक रवैया पाने में सफलता हासिल की है. इस कार्य में सीमा सुरक्षा बल के प्रत्येक कार्मिकों की अहम भूमिका रही है.
