जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग में हल षष्ठी के अवसर पर भगवान बलराम की पूजा अर्चना

दुर्ग – भगवान बलराम की जयंती एवं हलषष्ठी के शुभ अवसर पर आज जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के प्रधान कार्यालय परिसर में किसानों के आराध्य देवता भगवान बलराम की प्रतिमा की विधि-विधान से एस.के.जोशी मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं बैंक कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों तथा बैंक के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा पूजा अर्चना किया गया. वर्तमान में बैंक के कार्यक्षेत्र अंतर्गत कुछ क्षेत्रों में अल्प वर्षा की स्थिति है ऐसे में किसानों की फसलों को बचाने एवं अच्छी वर्षा व किसानों की समृद्धि की कामना की गई एवं हलषष्ठी की शुभकामनाएं दी गई.
इस अवसर पर कुसुम ठाकुर अतिरिक्त मुख्य पर्यवेक्षक, रोहित वर्मा अध्यक्ष कर्मचारी संघ, धीरेन्द्र देवांगन महासचिव, के.के.नायक अधीक्षक, युवराज चन्द्राकर शाखा प्रबंधक दुर्ग, एस.पी.वाहने, रामकुमार वर्मा, दयानंद साहू, पूर्णिमा साहू, पुष्पा चंद्राकर, दीपक शर्मा, विनीत वर्मा, चंद्रशेखर मानिकपुरी, समीर अग्रवाल, भूपेश तिवारी सहित बैंक के प्रधान कार्यालय एवं शाखा दुर्ग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे.
