अमेरा हत्याकांड का खुलासा: डांटने और मोबाइल पर बात करने से मना करने पर नाबालिग लड़की ने टंगिया से वार कर की थी शख्स हत्या

बलौदाबाजार- जिले के ग्राम अमेरा में हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए मृतक की एक परिचित नाबालिग लड़की को गिरफ्तार किया है, जिसने हत्या की बात कबूल की है. आज पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. घटना पलारी थाना क्षेत्र की है.
बता दें कि घटना मंगलवार, 12 अगस्त की है. मृतक पुरूषोत्तम यादव अपने घर के बरामदे में लहुलुहान हालत में पाए गए. उनके सिर और चेहरे में धारदार टंगिया से ताबड़तोड़ वार किए गए थे. घटना की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में मौके पर पहुंची थाना पलारी पुलिस और एफएसएल टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और पड़ोसियों, रिश्तेदारों एवं जान-पहचान वालों से गहन पूछताछ की. इस दौरान आरोपी लड़की बार-बार अपना बयान बदलती रही. जब पुलिस ने उससे मनोवैज्ञानिक तरीकों से पूछताछ की तो वह टूट गई और उन्होंने बताया कि बार-बार डांटने एवं मोबाइल पर बात करने से मना करने पर क्षुब्ध होकर एवं आवेश में आकर हत्या करना कबूल कर लिया.
