धमतरी ट्रिपल मर्डर का खुलासा, 3 नाबालिग समेत 8 आरोपी गिरफ्तार

धमतरी- जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के भोयना स्थित अन्नपूंर्णा ढाबा के पास रायपुर के 3 युवकों की हत्या मामले में धमतरी पुलिस ने महज़ कुछ घंटों में पर्दाफाश कर दिया है, घटना के बारे में एसपी सूरज सिंह परिहार ने बताया कि 11.08.2025 को रात 11:20 बजे थाना अर्जुनी को सूचना मिली कि ग्राम भोयना में अन्नपूर्णा ढाबा के पास धारदार हथियार से हमला कर 3 व्यक्तियों की हत्या कर दी गई है. वरिष्ठ अधिकारी सहित थाना की टीम तत्काल मौके पर पहुंचे और प्रार्थी राहुल कुमार साहू (उम्र 34 वर्ष, निवासी ग्राम सोरम, थाना रूद्री) की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया.
आरोपियों ने मामूली सी बात को लेकर चाकू से 03 युवकों की हत्या की थी. 08 आरोपियों की पहचान कर सभी को किया गया गिरफ्तार, जिनमें 3 विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल थे. मुख्य आरोपी गोपी दीवान सहित सभी पर बीएनएस. की गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया.
गिरफ्तार आरोपी
- गोपी दीवान पिता प्यारी दीवान, उम्र 20 वर्ष, ग्राम मथुराडीह, थाना अर्जुनी,जिला धमतरी (छ.ग.) (मुख्य आरोपी)
- कुलेश्वर नेताम पिता चुरामन लाल नेताम, उम्र 25 वर्ष, ग्राम कोर्रा, थाना भखारा,जिला धमतरी (छ.ग.)
- रणवीर कुमार साहू पिता गोपाल साहू, उम्र 20 वर्ष, ग्राम ईर्रा, थाना भखारा,जिला धमतरी (छ.ग.)
- कमलेश ध्रुव पिता राजेन्द्र ध्रुव, उम्र 19 वर्ष, आमापारा, धमतरी,जिला धमतरी (छ.ग.)
- गौतम दीवान पिता लक्ष्मण दीवान, उम्र 22 वर्ष, ग्राम मथुराडीह, थाना अर्जुनी,जिला धमतरी (छ.ग.)
