मामूली विवाद पर रायपुर के तीन युवकों की हत्या, पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार

धमतरी- धमतरी जिले में बीती देर रात तीन युवकाें की हत्या का मामला सामने आया है. रायपुर के तीन युवकों की धमतरी मथुराडीह मोड़ के पास 8 से 10 युवकों ने मिलकर हत्या कर दी. हत्यारों में कुछ नाबालिग भी शामिल है. इस मामले में पुलिस ने आठ युवकों को गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक 11 अगस्त की रात खाना खाने के लिए रायपुर से पांच युवक कार से धमतरी पहुंचे थे. यहां आकर नगरी सिहावा रोड के पास अन्नुपूर्णा ढाबा में युवकों ने खाना खाया. देर रात 11 बजे खाना खाने के बाद युवक कार से वापस रायपुर जाने निकल रहे थे तभी मामूली बात पर विवाद शुरू हो गया, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया. आरोपियों ने अचानक चाकू निकाल लिए और रायपुर के युवकों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. ढाबे में अफरातफरी मच गई. ढाबा कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी.मृतकों की पहचान नितिन तांडी, सुरेश टांडी और आलोक सिंह के रूप में हुई है, जो रायपुर के सुमित नगर और नहरपारा इलाके के रहने वाले थे. दो अन्य युवक किसी तरह जान बचाकर मौके से भागने में सफल रहे.
आरोपियों की रातभर की छानबीन के बाद अब तक कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनमें एक नाबालिग भी शामिल है. सभी आरोपी आसपास के गांव मथुराडीह, भोयना और कोर्रा के रहने वाले हैं साथ ही हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू और अन्य हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं.
