भगवान की मूर्तियों के साथ आपत्तिजनक कृत्य कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

कांकेर- श्री राम वनगमन पथ, राम वाटिका (नाथियानवागांव, कांकेर) में हिन्दू देवी-देवताओं की मूर्तियों के साथ आपत्तिजनक कृत्य कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले 05 आरोपियों एवं 01 विधि से संघर्षरत बालक को कांकेर पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने आपत्तिजनक कृत्या का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने घटना को लेकर आक्रोश जताया था. शिकायत के आधार पर थाना कांकेर में अपराध दर्ज कर धारा 196, 298, 299, 302, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
मामले की गंभीरता को देखते हुए उमनि /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर आई.के. एलिसेला (भा.पु.से.) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर दिनेश कुमार सिन्हा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कांकेर मोहसीन खान के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फरसगांव एवं कोंडागांव क्षेत्रों में दबिश दी. गिरफ्तार सभी आरोपी निवासी ग्राम मांझापारा आलोर, थाना फरसगांव के है. आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय, कांकेर में न्यायिक अभिरक्षा हेतु पेश किया गया.
गिरफ्तार आरोपी
- संजू मरकाम पिता हिरामन मरकाम, उम्र 21 वर्ष
- शिललाल कोर्राम पिता साधूराम कोर्राम, उम्र 26 वर्ष
- लोचन कुमार चक्रधारी पिता सरवन सिंह चक्रधारी, उम्र 25 वर्ष
- महेश कोर्राम पिता गैदी कोर्राम, उम्र 26 वर्ष
- विधि से संघर्षरत बालक
