विश्व आदिवासी दिवस : भिलाई जयंती स्टेडियम से निकलेगी रैली, रिसाली दशहरा मैदान में होगी जनसभा

भिलाई- आदिवासी मंडल भिलाई के तत्वावधान में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस समारोह का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम शहीद वीर नारायण जयंती स्टेडियम से शुरुआत होकर रैली के रूप में उत्सव मनाते हुए रिसाली सेक्टर के दशहरा मैदान में जनसभा होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल, विशेष अतिथि भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, रिसाली महापौर शशि सिन्हा, जी.आर.राणा, ललित नरेटी शामिल होंगे. अध्यक्षता गीतालाल मंडावी (अध्यक्ष,आदिवासी मंडल) करेंगे.
