छत्तीसगढ़ हल्बा आदिवासी महिला प्रभाग भिलाई ने धूमधाम से मनाया हरिहर सावन उत्सव

भिलाई- छत्तीसगढ़ हल्बा आदिवासी सामाज (महिला प्रभाग) भिलाई ने 20वां हरियर सावन उत्सव रंगीला सावन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया साथ ही विविध मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. हरिहर सावन उत्सव का आयोजन 2 अगस्त को शक्ति भवन आशीष नगर रिसाली में मनाया गया. इस अवसर पर व्यंजन प्रतियोगिता, मूर्ति बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया.

इस अवसर पर चिन्दाकाश आर्य (महिला उपाध्यक्ष-हल्बा महासभा बालोद) ने समाज को एकजुट रहने का संदेश दिया. डिप्टी कलेक्टर लता उर्वशा ने कहा कि बहनों में असिम प्रतिभा होती है बस उसे निखारने की आवश्यकता है. नमिता ठाकुर (आदिवासी मण्डल अध्यक्ष) ने आदिवासी रूढ़ीप्रथा व परंपरा को सहेजने के लिए जोर दिया. रश्मि वर्मा (महिला विंग भिलाई-लघु उद्योग भारती) ने महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि घर बैठे रोजगार चलाने की जानकारी दी. सुनंदा चंद्राकर (पार्षद वार्ड क्रं.31 मैत्री विहार) ने पांरपरिक त्यौहारों को सहेजने की बात कही. कार्यक्रम के अतिथियों के द्वारा विजेता प्रतिभागियों को ईनाम भी दिया गया.
व्यंजन प्रतियोगिता
प्रथम स्थान पर प्रमीला सुधाकर, द्वितीय चांदनी ठाकुर, तृतीय रीना ठाकुर रही.
मूर्ति प्रतियोगिता
प्रथम स्थान पर सुगंधी ठाकुर, द्वितीय वर्षिका खरे, तृतीय किरण गावरे रही.
इस दौरान बेन ठाकुर सुमिता माहला, मुलेश्वरी कोलियारा, अनुसुईया ठाकुर समेत बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रिका रावत व कार्यक्रम का संचालन सुलोचना लारेन्द्र ने की.
