हॉस्टल से लैपटॉप एवं मोबाईल फोन चोरी करने वाले तमिलनाडू के 03 अंजर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार

रायपुर- ब्वायस हॉस्टल से लैपटॉप एवं मोबाईल फोन चोरी करने वाले तमिलनाडू के 3 अंजर्राज्यीय आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत पंडरी स्थित ब्वायस हॉस्टल में चोरी की घटना को अंजाम दिये थे. तीनों आरोपी मूलतः वेल्लोर तमिलनाडू के रहने वाले है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की लैपटॉप, मोबाईल फोन एवं अन्य दस्तावेज कीमती लगभग 1,50,000/- रूपये जब्त किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शंकर नगर रायपुर निवासी ने थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसका पंडरी में संध्या रेसीडेंसी के नाम से ब्वायस हॉस्टल है जिसमें पढ़ने एवं नौकरी करने वाले कुल 22 लड़के अलग -अलग कमरों में रहते है. 28 जुलाई 2025 को हॉस्टल के 03 अलग – अलग कमरों में रहने वाले लड़कों ने प्रार्थी को बताया कि उनके कमरे में रखा मोबाईल फोन, लैपटॉप एवं अन्य दस्तावेज नहीं है. कोई अज्ञात चोर हॉस्टल के 03 कमरों में प्रवेश कर कमरों में रखें कुल 04 नग मोबाईल फोन, 02 नग लैपटॉप एवं आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लायेसेंस, मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र को चोरी कर ले गया था, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 345/25 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया.
टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ-साथ प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये. तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से भी अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को आरोपियों की उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा रेलवे स्टेशन पास स्थित एक होटल से घटना में संलिप्त वेल्लोर तमिलनाडू निवासी 03 अंतर्राज्यीय आरोपियों को पकड़कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ करने पर उनके द्वारा चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया.
गिरफ्तार आरोपी
- सुरेश पिता कुप्पन उम्र 30 साल निवासी अमबूर तालूक, मरियाम्मन कोविल स्ट्रीट, थाना आमतूल तालूक, जिला वेल्लोर (तमिलनाडू).
- सेनमुगम कावेरी पिता कावेरी उम्र 32 साल निवासी उदययज पल्यम् थाना आमबूर जिला वेल्लोर (तामिलनाडू).
- मजूनाथन गणेश गोविंदासामी पिता गणेश गोविंदासामी उम्र 29 साल निवासी उदय राज फ्ल्यूम, थाना आमबूर, जिला वेल्लोर (तमिलनाडू).
