छत्तीसगढ़ के वर्तमान स्थिति पर हुई चर्चा

भिलाई- रिसाली सेक्टर के एकता मंच में छत्तीसगढ़ मातृशक्ति संगठन के द्वारा समाजिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के वर्तमान स्थिति एवं सामाजिक एकजुटता पर चर्चा की गई. संगोष्ठी में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र परगनिया शामिल हुए. उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है. छत्तीसगढ़ निर्माण के 25 सालों में छत्तीसगढ़ जितना मजबूत होना था वह नहीं हो पाया है, छत्तीसगढ़ में औद्योगिकरण तेजी से हुआ लेकिन जिस तरह क्षेत्रीय विकास होना था वह नहीं हो पाया. छत्तीसगढ़ खनिज राज्य है पूरे प्रदेश में खदानें खुली, कई तरह के खनिजो का माइनिंग हुआ लेकिन माइनिंग के राजस्व का बंदरबांट हो गया,जिससे क्षेत्रीय जनता का विकास संघर्ष करता आ रहा है. छत्तीसगढ़ की जनता को कॉर्पोरेट घरानों से सावधान होना होगा, ये चंद लोग छत्तीसगढ़ को चारागाह बना के अपना नियंत्रण स्थापित करना चाहते हैं यहां के लोगों को अपने अधीन बंधुआ-मजदूर बनाना चाहते हैं, आज किसानों की स्थिति ठीक नहीं है, युवाओं को रोजगार नहीं है, महिलाएं सुरक्षित नहीं है, अपराधिक मामले बढ़ते जा रहे, जल,जंगल-जमीन सुरक्षित नहीं है, छत्तीसगढ़ के स्थानीय लोगों का प्रतिदिन जीविका के लिये पलायन हो रहा है ये तमाम समस्या लगातार बढ़ते जा रही. हमें छत्तीसगढ़ का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने प्रदेश की भलाई के लिए हम सब को एकजुट होकर जमीन पर संघर्ष करना होगा नई नीतियों के साथ आगे बढ़ना होगा अपने लोगों को जागरूक करना होगा.

इस अवसर पर चन्द्रकला तारम, मुलेश्वरी कोलियारा, खिलेश्वरी साहू, अर्चना बारले, पेमीन ठाकुर, रजवन्तीन बाई,अन्नू जांगड़े, पार्षद चंद्रभान सिंह ठाकुर, चुम्मन देशमुख, राजेन्द्र रजक, मोनेश बंछोर, युगल किशोर, मुक्तानंद साहू ने भी विचार रखा. सामाजिक संगोष्ठी का संचालन दिनेश्वरी भुआर्य ने किया.
कार्यक्रम में उमा सिंह, त्रिवेणी ठाकुर, प्रतिभा दामले, पार्वती मंडावी, केशर बाईं, राम बाईं, पेमीन बाई, दुरबत्ती बाई, कनकलता नाग, शुखमनी बाई,अर्चना बारले, राधेश्याम नेताम, दिलीप दामले, वेदराम यादव, रेणुका देशलहरा, ममता देवांगन, काजल साहू, दीपमाला साहू आदि उपस्थित रहे.
