रिसाली निगम के वार्ड 08 में सीमेंटीकरण कार्य का भूमिपूजन

रिसाली- नगर पालिक निगम रिसाली सेक्टर वार्ड क्र. 8 में 11 लाख 69 हजार की लागत से बनने वाली सीमेंटीकरण कार्य का आज भूमिपूजन किया गया. विकास कार्य का पार्षद समेत वार्डवासियों ने भूमिपूजन किया. पार्षद चंद्रभान सिंह ठाकुर ने कहा कि मेरे वार्ड के ब्लॉको मे बरसात के मौसम में रहवासियों को चलने फिरने में समस्या होती थी, जिसके समाधान में सीमेंटीकरण कराया जा रहा है. सीमेंटीकरण होने से समस्या से पूर्ण रूप से निजात मिलेगी.

भूमिपूजन अवसर पर पार्षद चन्द्रभान सिंह ठाकुर, पार्षद अनुप डे, पार्षद सोनिया देवांगन समेत वार्डवासी उपस्थित थे.
