
कारगिल युद्ध में शहीद कौशल यादव के शहादत दिवस पर पूर्व सैनिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया
राजनांदगांव- कारगिल युद्ध में शहीद कौशल यादव शहादत दिवस राजधानी रायपुर सहित कौशल यादव चौक पर मनाया गया. शाहिद को श्रद्धांजलि अर्पित कर पूर्व सैनिकों द्वारा बाइक रैली रायपुर शहर में निकला गया. कार्यक्रम में कारगिल योद्धा विजय डागा, कमल नारायण मिश्रा, अंगेश्वर प्रसाद सिन्हा, पन्नालाल सिन्हा, योगेश साहू, अश्वनी कुमार खेमचंद निषाद अन्य पूर्व सैनिक, मातृशक्ति, नि:शुल्क प्रशिक्षण के परीक्षार्थी गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए. कल 26 जुलाई 2025 को सभी जिला मे पूर्व सैनिकों द्वारा कारगिल विजय दिवस मनाया जाएगा. पूर्व सैनिक नायक अंगेश्वर प्रसाद सिन्हा ने बताया कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के वीर सपूत कौशल यादव की शहादत को पूरा देश नमन कर रहा है. उन्होंने 1999 में पाकिस्तान से करगिल युद्ध के दौरान अकेले ही जुलू टॉप चोटी पर 30 पाकिस्तानी सैनिकों को शिकस्त दी थी. कौशल ने अकेले ही 5 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया था. इस्पात नगरी के वीर सपूत शहीद कौशल यादव ऑपरेशन विजय में 25 जुलाई 1999 को भारत-पाक सीमा पर वीरगति को प्राप्त हुए थे.