
बहू ने वाद्य यन्त्र सिखाने वाले संग मिलकर रची हत्या की खौफनाक साजिश, करंट से दी मौत
बालोद- जिले के डौण्डीलोहारा थाना क्षेत्रअंतर्गत ग्राम खड़ेनाडिही में हुई हत्याकांड ने सभी को चौंका दिया. एक बहू ने ही अपने वाधयंत्र सिखाने वाले टीचर के मिलकर ससुर की हत्या कर दी और इसे एक हादसा बताने की कोशिश की. लेकिन ग्रामीणों की नजर जब मृतक के शरीर पर पड़ी तो सारे राज खुल गए.
पुलिस के मुताबिक घटना 17 जुलाई 2025 को फोन के जरिए से ग्राम बड़गांव निवासी भानू राम निर्मलकर के द्वारा सूचना दिया गया कि ग्राम खड़ेनाडीह निवासी मनोहर निर्मलकर का संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो गया है जिसका अंतिम संस्कार करने की तैयार कर रहे है कि सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह हमराह सउनि अनित राम यादव ग्राम खडेनाडीह रवाना होकर घटनास्थल पहुंचकर सूचक भानूराम निर्मलकर से पूछताछ कर मौके पर देहाती मर्ग इंटीमेशन 0/25 धारा 194 बीएनएसएस कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया शव का शव पंचनामा कार्यवाही के दौरान शव निरीक्षण करने पर मृतक के चेहरे के दायें-बांये दोनों गाल पर, गला में कई जगह चोंट खरोंच का निशान एवं बांये गाल तथा गले के पास जलने जैसा निशान पाया गया. प्रकरण में विवेचना के दौरान शव का पीएम कराया गया जिसमें डॉक्टर द्वारा शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु वि़द्युत करेंट लगने से तथा मृतक के मृत्यु का कारण हत्यात्मक प्रकृति का होना पाया गया.
विवेचना के दौरान मृतक की बहु गीता निर्मलकर से पूछताछ करने पर बतायी कि मृतक मनोहर निर्मलकर शराब पीकर घर आने पर शराब के नशे में गाली गलौज कर मारपीट करता था, और मुझ पर बुरी नियत रखता था जिससे तंग आकर वाधयंत्र सिखाने वाले लेखराम निषाद निवासी ग्राम बड़गांव को अपने ससुर को रास्ते से हटाना है कहकर कुछ उपाय बताओं बोली तब लेखराम निषाद अपने घर में तैयार किया हुआ बिजली वायर, प्लास्टिक ग्लब्स को 16 जुलाई 25 को रात्रि करीबन 11 से 12 बजे के मध्य मृतक के घर पहुंचकर योजनाबध्द तरीके से मृतक जब अपने घर के परछी में सो रहा था, गीता एक लोहे के सब्बल को पकड़कर खड़ी थी तथा लेखराम निषाद बिजली के वायर को बोर्ड में लगाकर मृतक मनोहर के गला, चेहरा, मथा में लगाकर बिजली का बटन चालू कर करेंट लगाकर उसकी हत्या कर दिया तथा गीता निर्मलकर को मृतक के चेहरे पर हल्दी तेल, गुलाल लगाने बताया और अपने घर परिवार में मनोहर निर्मलकर की मृत्यु सायकल से गिरकर चोट लगने से मृत्यु होना बताकर अपने घर ग्राम बड़गांव भाग गया था. प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी गीता निर्मलकर तथा लेखराम निषाद को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया व आरोपी गीता निर्मलकर के घर से लोहे का सब्बल, गमछा व अन्य समाग्री जप्त किया गया है तथा आरोपी लेखराम निषाद के घर से प्लास्टिक का ग्लब्स, बिजली का वायर, प्लग, सायकल, मोबाईल को जप्त किया गया है आरोपी गण के विरूध्द पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने पर अपराध धारा सदर 103 (1), 3(5) बीएनएस कायम किया गया है. आरोपी गीता निर्मलकर तथा लेखराम निषाद को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार आरोपी-
(01) गीता निर्मलकर पति गौकरण निर्मलकर उम्र 30 वर्ष साकिन ग्राम खड़ेनाडीह थाना डौण्डीलोहारा जिला बालोद (छ.ग.)
(02) लेखराम निषाद पिता स्व. फकीर राम निषाद उम्र 45 वर्ष साकिन ग्राम बड़गांव थाना डौण्डीलोहारा जिला बालोद (छ.ग.)