
दीवार छेद कर दुकान अंदर घुसे चोर: 3 आरोपी गिरफ्तार, मॉनिटर, नगदी रकम एवं घटना में प्रयुक्त वाहन जब्त
रायपुर- राजधानी रायपुर के थाना माना क्षेत्रांतर्गत डूमरतराई स्थित दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दुकान की दीवार में छेद कर दुकान अंदर प्रवेश कर किये थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का मॉनिटर, नगदी रकम एवं घटना में प्रयुक्त 1 नग दोपहिया वाहन तथा आलाजरब जप्त किया है.
मिली जानकारी के अनुसार, प्राथी विवेक नागदेव ने थाना माना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि डूमरतराई स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल थोक व्यावसायिक परिसर में दुकान नं. 178 में मारूती टॉयस नाम से दुकान का संचालन करता है. प्रार्थी 12 जुलाई 25 को शाम 07.30 बजे अपनी दुकान के शटर का ताला लगाकर दुकान बंद कर अपने घर चला गया था. प्रार्थी 14 जुलाई 25 को सुबह लगभग 11 बजे अपने दुकान को जाकर खोला तो पाया कि उसकी दुकान में लगे कम्प्यूटर सिस्टम, टेलिविजन, अन्य कम्पनी का मॉनिटर दुकान में नही था, दुकान के अंदर जाकर देखा तो दुकान के पीछे तरफ छेद बना हुआ था. कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के दुकान में छेद कर दुकान अंदर प्रवेश कर उक्त मशरूका को चोरी कर फरार हो गया था. जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना माना में अपराध क्रमांक 210/25 धारा 331(4), 305, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है.
प्राथी के शिकायत पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना माना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आस-पास के लोगो से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया. टीम के सदस्यों घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ-साथ प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये थे. इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त अज्ञात आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर टीम के सदस्यों डी.डी.नगर निवासी खगेश पाल उर्फ छोटू की पतासाजी कर पकड़ा गया. प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर खगेश पाल उर्फ छोटू से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा विक्की धु्रव एवं विकास साहू के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया. जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त आरोपी विक्की साहू एवं विकास साहू की पतासाजी कर पकड़ा गया. आरोपी खगेश पाल उर्फ छोटू पूर्व में मारपीट एवं चोरी के प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुका है.
गिरफ्तार आरोपी-
- विक्की धु्रव पिता देव कुमार धु्रव उम्र 21 साल निवासी खल्लारी चौक के पीछे इन्द्रप्रस्थ कालोनी ब्लॉक सी मकान नम्बर 603 बांस टाल रायपुरा थाना डीडी नगर, रायपुर.
- खगेश पाल उर्फ छोटू पाल पिता रेवाराम पाल उम्र 26 साल निवासी खल्लारी बौक बांस टाल रायपुरा थाना डी.डी. नगर, रायपुर.
- विकास साहू पित्ता घनश्याम साहू उम्र 19 साल निवासी ग्राम दत्तरेंगा शिव चौक थाना मुजगहन जिला रायपुर.
कार्यवाही में निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट, निरीक्षक यामन कुमार देवांगन थाना प्रभारी माना, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्र.आर. वीरेन्द्र भार्गव, जसवंत सोनी, आर. मुनीर रजा, अनिल राजपूत, लक्ष्मीनारायण साहू तथा थाना माना से प्र.आर. आशीष साकरिया तथा आर. आर.के. सिन्हा की महत्वपूर्ण भूमिंका रही.