कुत्ते से टकराने से बिगड़ा था बैलेंस

भिलाई- सुपेला क्षेत्र में मंगलवार को सड़क हादसे में 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब रास्ते में एक आवारा कुत्ता सामने आ गया, जिसे बचाने की कोशिश में स्कूटी अनियंत्रित होकर फिसल गई और दोनों युवक सड़क किनारे नाले में जा गिरे. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार, घटना सुपेला थाना क्षेत्र के पांच रस्ता स्थित लकड़ी टाल के पास हुई. मृतक की पहचान 16 वर्षीय रौनक दुबे शंकरपारा सुपेला निवासी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि रौनक अपने एक दोस्त के साथ स्कूटी में सवार होकर मंदिर का ताला बंद करने जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्ताार स्कूटी एक कुत्ते से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी चला रहे रौनक का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नाले में जा गिरा जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह पूरी घटना पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दुर्घटना के बाद कुछ स्थानीय युवक मदद के लिए दौड़ते हैं और घायलों को बाहर निकालने की कोशिश करते हैं. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सुपेला पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है.
