
मशीन से धान का रोपा लगाकर किसान आधुनिक खेती की ओर अग्रसर : किरण रविन्द्र वैष्णव
छुरिया- जिला पंचायत अध्यक्ष किरण रविन्द्र वैष्णव को जानकारी मिली कि ग्राम पैरी टोला में भारत ठाकुर किसान अपने लगभग 18 एकड़ खेत में मशीन द्वारा धान की रोपाई कार्य कर रहे हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष किसान भारत ठाकुर के खेत पहुंची. किसान के खेत में धान की रोपाई के दौरान मुलाकात की व किसान को मशीन से धान की रोपाई व आधुनिक खेती के ओर अग्रसर होने के लिए मुंह मीठा करा कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वैष्णव ने किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि मशीन द्वारा धान की रोपा लगाना एक आधुनिक कृषि तकनीक है जो धान की रोपाई के काम को आसान और कुशल बनाती है. यह मशीन मजदूरों की कमी और बढ़ती लागत की समस्या को हल करती है. मशीन एक घंटे में कई एकड़ में धान की रोपाई कर सकती है, जिससे समय और श्रम दोनों की बचत होती है. मशीन के उपयोग से मजदूरों की आवश्यकता कम हो जाती है, जिससे रोपाई की लागत कम हो जाती है. मशीन से रोपाई करने पर पौधों की दूरी समान रहती है, जिससे पौधों को पर्याप्त जगह मिलती है और उत्पादन में वृद्धि होती है. मशीन से धान की रोपाई एक आधुनिक और प्रभावी तकनीक है जो धान की खेती को आसान, कुशल और लाभदायक बनाती है. यह किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण है जो उन्हें उत्पादन बढ़ाने और लागत कम करने में मदद करता है. आज के नये युग में आधुनिक कृषि की आवश्यकता भी है. भारत सरकार द्वारा मशीन लेने पर लगभग 4 लाख रू तक अनुदान भी दिया जाता है.जो किसान भाईयों के मशीन खरीदी लिए एक अच्छा माध्यम है.
इस अवसर पर जनपद सदस्य उमयराम मंडावी व ग्राम के संरपच ललित साहू व कृषि विकास अधिकारी सुदेश पटेल, जग्गु चंन्द्रवंशी, ईश्वर साहू, गौकरण नेताम, तेजराम, लखन, अशोक सेन, मोनेश साहू उपस्थित थे.