
कोपेडीह के दुर्गा मंदिर प्रांगण मे गुरु पूर्णिमा पर किया सम्मानित
राजनांदगांव- ग्राम कोपेडीह (अंजोरा) में गुरु पूर्णिमा महोत्सव आदर्श नवयुवक दुर्गा मंदिर में आयोजित किया गया. जिसमें स्व. गिरधर लाल साव को धार्मिक सांस्कृतिक पुरोधा सम्मान बसंती साव को रामावतार साहू को कला जगत, धुरसिंग मंडावी को शिक्षा, सुशीला साहू को महिला संगठन, मधु साहू एवं नगीना साहू को आंगनबाड़ी में बच्चों को सुसंस्कार के लिए सरपंच चुनेश्वर साहू, उपसरपंच जागेश्वर साहू, पंच गण, गांव के प्रबुद्ध जनों के द्वारा साल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के संचालन विनोद साव ने सदगुरु देव की महिमा का व्याख्यान दिया.