
दर्दनाक हादसे में अब तक 5 मजदूरों की मौत, जबकि चार घायल, सीएम साय ने जताया दु:ख
कवर्धा- जिले के कुकदुर थाना क्षेत्र के आगरपानी घाट पर शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे एक ट्यूबवेल बोरिंग करने वाली ट्रक गहरी खाई में गिर गई. इस दर्दनाक हादसे में अब तक 5 मजदूरों की मौत हो चुकी है, जबकि चार घायल हैं.
हादसे पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दु:ख जताया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करउन्होंने लिखा कवर्धा जिले के आगरपानी के पास हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोगों के दु:खद निधन और चार अन्य के घायल होने की खबर अत्यंत पीड़ादायक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. घायलों की समुचित चिकित्सा एवं आवश्यक मदद के निर्देश जिला प्रशासन को दिए गए हैं.
https://x.com/vishnudsai/status/1943613000478527631
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि यह ट्रक मध्यप्रदेश के शहडोल से छत्तीसगढ़ के पंडरिया की ओर आ रही थी. ट्रक में ट्यूबवेल बोरिंग का सामान था और उसमें कुल 9 मजदूर सवार थे. हादसे की वजह ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है, जिसके चलते वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. हादसे में मौके पर ही तीन मजदूरों की मौत हो गई थी. गंभीर रूप से घायल छह मजदूरों को तत्काल रेस्क्यू कर जिला अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान दो और लोगों ने दम तोड़ दिया. मृतकों में मजदूर जशपुर (छत्तीसगढ़) और तमिलनाडु के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
घटना की सूचना मिलते ही कुकदुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है.